Sun Horoscope Mercury Transit Jupiter Guru Rashifal Rahu Ketu Transit budh Surya in May these 3 zodiacs will get lucky मई में सूर्य, बुध, गुरु, राहु व केतु गोचर, इन 3 राशियों को खूब मिलेगा लाभ, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Sun Horoscope Mercury Transit Jupiter Guru Rashifal Rahu Ketu Transit budh Surya in May these 3 zodiacs will get lucky

मई में सूर्य, बुध, गुरु, राहु व केतु गोचर, इन 3 राशियों को खूब मिलेगा लाभ

Horoscope May Rashifal: ज्योतिष गणना के मुताबिक मई महीने में सूर्य, बुध, गुरु, केतु व राहु राशि परिवर्तन करने वाले हैं। मई महीने में 5 ग्रहों का गोचर कुछ राशियों का भाग्य मजबूत कर सकता है तो कुछ के लिए समय थोड़ा कठिन भी साबित होगा।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
मई में सूर्य, बुध, गुरु, राहु व केतु गोचर, इन 3 राशियों को खूब मिलेगा लाभ

Horoscope May Transit 2025: ज्योतिष दृष्टि से मई का महीना बेहद शुभ माना जा रहा है। इस महीने में कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। ज्योतिष गणना के मुताबिक मई महीने में सूर्य, बुध, गुरु, केतु व राहु राशि परिवर्तन करने वाले हैं। यहीं नहीं, मई के आखिरी दिन शुक्र भी अपनी चाल में बदलाव करेंगे। मई महीने में 5 ग्रहों का गोचर कुछ राशियों का भाग्य मजबूत कर सकता है तो कुछ के लिए समय थोड़ा कठिन भी साबित होगा। आइए जानते हैं मई का महीना किन राशियों के लिए अच्छी खबर लेकर आ सकता है-

ये भी पढ़ें:टैरो राशिफल: 12 राशियों के लिए 28 अप्रैल-4 मई का समय कैसा रहेगा?

मई में सूर्य, बुध, गुरु, राहु व केतु गोचर: दृक पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य वृषभ राशि में मई 15, 2025 को गोचर करने वाले हैं। बुध मेष राशि में मई 7, 2025 को प्रवेश करेंगे फिर मई 23, 2025 को वृषभ राशि में एंटर करेंगे। गुरु वृषभ राशि में गोचर हैं, जो मिथुन राशि में मई 14, 2025 को प्रवेश करने वाले हैं। राहु मई 18, 2025 रविवार के दिन शनि की कुंभ राशि में गोचर करेंगे। केतु का सिंह राशि में गोचर मई 18, 2025 को शाम के समय होगा।

इन 3 राशियों को खूब मिलेगा लाभ: मई के महीने में बुध, राहु, गुरु, सूर्य व केतु की चाल बदलने से 3 राशियों को फायदा हो सकता है। मई में ग्रहों के गोचर के प्रभाव से सिंह, तुला व वृषभ राशि के जातकों शुभ परिणाम मिल सकते हैं। इंकम बढ़ने के योग भी बन रहे हैं। करियर की स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। व्यवसायियों के लिए समय बेहद शुभ रहने वाला है। बिजनेस में प्रॉफिट होने के योग हैं। न्यू जॉब के ऑफर भी आपको मिल सकते हैं। घर परिवार में शांति का माहौल रहेगा। जीवन में चल रही परेशानियां कम होने लगेंगी। हेल्थ अच्छी रहने वाली है।

ये भी पढ़ें:Rashifal: 29 अप्रैल को मेष राशि से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा? पढें राशिफल
ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी न ले सकें तो जरूर खरीदें ये चीजें, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।