जुगसलाई नया बाजार में बंद टीओपी को पुलिस ने खोला
जुगसलाई के नया बाजार में दो साल से बंद टीओपी को पुलिस ने खोल दिया है, जिससे दुकानदारों में खुशी है। जुगसलाई थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बंद टीओपी को फिर से खोलने के साथ ही नए सिरे से भवन बनाने...

जुगसलाई के नया बाजार में दो साल से बंद टीओपी को पुलिस ने रविवार को खोल दिया गया। इससे दुकानदारों में खुशी है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बोले जमशेदपुर के अंक में 12 मार्च को दो साल से टीओपी बंद, शौचालय की सुविधा नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद पुलिस ने इसपर संज्ञान लिया। खबर प्रकाशित होने के बाद जुगसलाई थाना प्रभारी संजय कुमार ने रविवार को जुगसलाई नया बाजार समेत तीन बंद टीओपी को खोलने के साथ ही नया बाजार स्थित बंद टीओपी को नए सिरे से बनाने के लिए भूमि पूजन भी किया। पुलिस की ओर से यहां दो मंजिला भवन बनाने की तैयारी की जा रही है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जुगसलाई में बंद तीन टीओपी को खोला गया है। यहां एक एसआई और एक एएसआई रैंक के पुलिस पदाधिकारी की पोस्टिंग की जाएगी। इससे क्षेत्र में अपराध को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी। साथ ही नशे के कारोबार को भी रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग यहां आकर अपनी शिकायतें भी दर्ज करा सकेंगे। इसका सीधा फायदा स्थानीय लोगों को मिलेगा। रविवार को भूमि पूजन में शिवकुमार शर्मा, दीपक भालोटिया, मुहम्मद सुबेद, नीरज श्रीवास्तव, सत्यनारायण अग्रवाल, अनूप मिश्रा ज्योति, भारतेश शर्मा, नवनीत मिश्रा, शशि राई, उमाशंकर परिहार, सरदार शैलेंद्र सिंह, माणिक मल्लिक, दीप नारायण प्रसाद, रामबाबू गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।