17 साल बाद अक्षय तृतीया पर बुधवार व रोहिणी नक्षत्र का अद्भुत संयोग, जानें सोना खरीदने का शुभ समय
Akshaya tritiya sona kharidne ka muhurat: अक्षय तृतीया पर सालों बाद अद्भुत संयोग बन रहा है। जानें इस दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त-

Akshaya tritiya 2025: वैशाख शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि अक्षय तृतीया इस बार 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। तृतीया 29 अप्रैल को शाम 5:32 बजे से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल को दोपहर 2:15 बजे तक रहेगी। ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन जोशी के अनुसार, सूर्योदय व्यापिनी तिथि होने से 30 अप्रैल को तृतीया मनाना शास्त्र सम्मत रहेगा।
इस बार 17 वर्षों बाद बुधवार व रोहिणी नक्षत्र का अद्भुत संयोग बना है। ज्योतिषी अशोक वार्ष्णेय ने बताया कि इससे पहले 7 मई 2008 में अक्षय तृतीया के दिन बुधवार और रोहिणी नक्षत्र था। अब ऐसा महासंयोग फिर 27 वर्षों बाद 2052 में बनेगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन जोशी ने बताया कि पारिजात, गजकेसरी, केदार, काहल, हर्ष, उभयचरी, वाशी सहित 10 महायोगों का निर्माण हो रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, रवियोग और शोभन योग के साथ रियल एस्टेट, व्यापार, निवेश और नई शुरुआत अत्यधिक लाभकारी रहेंगे।
ज्योतिषी अशोक वार्ष्णेय ने बताया कि अक्षय तृतीया पर माता मातंगी की पूजा विशेष फलदायी रहेगा, जो संगीतकारों, लेखकों व कलाकारों को सफलता का आशीर्वाद देती हैं।
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय- मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर खरीदे गए सोने का कभी क्षरण नहीं होता बल्कि वृद्धि होती है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 01 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। कुल अवधि 08 घंटे 30 मिनट की है।
अक्षय तृतीया के साथ व्याप्त शुभ चौघड़िया मुहूर्त- पहला शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 39 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। दूसरा मुहूर्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट से सुबह 09 बजे तक रहेगा।