Hindi Newsधर्म न्यूज़On fourth Monday of Sawan, shadow of Bhadra will be there for more than 12 hours, know at what time puja will be best

चौथे सावन सोमवार पर भद्रा का साया 12 घंटे से भी ज्यादा, जानें किस टाइम पूजा रहेगी अति उत्तम

  • Sawan Monday Muhurat for Shiva Pooja : यह चौथा सावन का सोमवार 2 शुभ योग में पड़ रहा है।गौर करने वाली बात यह रहेगी की सुबह से ही राहुकाल और भद्रा का साया मंडराने वाला है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 08:38 AM
share Share

12 अगस्त के दिन सावन के चौथे सोमवार का व्रत पड़ रहा है। सावन के सोमवार के दिन कई शुभ और अशुभ योगों का निर्माण हो रहा है। यह चौथा सावन का सोमवार 2 शुभ योग में पड़ रहा है। वहीं, गौर करने वाली बात यह है ही सुबह से ही राहुकाल और भद्रा का साया मंडराने वाला है। ऐसे में शिव-भक्तों अस्मंजस की स्थिति रहेगी की आखिर पूजा किस वक्त करना सही रहेगा। इस 4वें सावन सोमवार पर भद्रा की छाया लगभग 13 घंटों तक रहने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं शिव पूजन के उत्तम मुहूर्त और भद्रा के उपाय-

चौथे सोमवार पर कब करें शिव की पूजा?

दृक पंचांग के अनुसार, सावन के चौथे सोमवार के दिन सुबह 7 बजकर 28 मिनट से राहुकाल लग रहा है, जो 9 बजकर 7 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। वहीं, इस दिन सुबह 07:55 से लकर शाम 08:48 पी एम तक भद्रा रहने वाली है। ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:25 से शुरू हो जाएगा। ऐसे में शिव भक्तों के लिए राहुकाल से पहले यानि 7 बजकर 28 मिनट से पूर्व पूजन कर लेना अति उत्तम साबित हो सकता है। 

भद्राकाल में क्या नहीं करना चाहिए?

भद्राकाल के समय किसी भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है। भद्रा के समय विवाह, त्योहारों की मुख्य पूजा, नया व्यापार, मुंडन संस्कार, ग्रह प्रवेश आदि शुभ-मांगलिक काम वर्जित माने जाते हैं।  

भद्राकाल के बुरे प्रभाव से कैसे बचें?

भद्रा के 12 नामों यानि भद्रा, धन्या, विष्टि, दधिमुखी, कालरात्रि, महामारी, खरानना, भैरवी, असुरक्षयकरी, महाकाली, महारुद्रा और कुलपुत्रिका का जाप करने से भद्रा का बुरा प्रभाव कम हो सकता है। 

क्या चौथे सोमवार पर भद्राकाल में पूजा होगी?

मन्यताओं के अनुसार, जब चंद्रमा कर्क राशि, सिंह राशि, कुंभ राशि या मीन राशि में होता है, तब पृथ्वी पर भद्रा का वास माना जाता है। चौथे सावन सोमवार पर चंद्र देव तुला राशि में विराजेंगे। ऐसे में भद्रा का निवास पाताल लोक में रहेगा। कहा जाता है की भद्रा का प्रभाव उसी लोक पर पड़ता है, जिस लोक में वह रहती है। 

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें