Chand Kab Niklega : आपके शहर में कब निकलेगा चांद? यहां जानें चंद्रोदय टाइम
- माघ के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। यह व्रत महिला, पुरुष अथवा विद्यार्थी सभी के लिए समान रूप से फलदायी माना गया है। सकट चौथ का व्रत चांद को अर्घ्य देने के बाद ही पूर्ण माना जाता है।
Moon Rise Time, Chand Kab Niklega Chand Kab Dikhega Aaj : माघ के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। यह व्रत महिला, पुरुष अथवा विद्यार्थी सभी के लिए समान रूप से फलदायी माना गया है। प्रत्येक माह के कृष्णपक्ष की चंद्रोदयव्यापिनी चतुर्थी तिथि पर संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत रखने की मान्यता है। माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को वक्रतुण्ड चौथ, माघी चौथ, संकष्टी तिल चतुर्थी, तिल चौथ, तिलकुटा चौथ एवं गौरी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। चंद्रमा को अर्घ्य देकर उनकी पूजा-अर्चना की जाएगी। आइए जानते हैं, देश के अन्य हिस्सों में कब निकलेगा चांद-
नई दिल्ली- 09:09 पी एम
उत्तर प्रदेश में आज कब निकलेगा चांद-
कानपुर- 08:57 पी एम
आगरा- 09:06 पी एम
झांसी- 09:05 पी एम
वाराणसी- 08:47 पी एम
प्रयागराज- 09:10 ए एम
मेरठ- 09:06 पी एम
गोरखपुर- 09:05 ए एम
मथुरा- 09:08 पी एम
मुरादाबाद- 09:02 पी एम
गाजियाबाद- 09:08 पी एम
अलीगढ़- 09:06 पी एम
अयोध्या- 08:49 पी एम
नोएडा- 09:08 पी एम
मध्य प्रदेश में आज कब निकलेगा चांद-
भोपाल- 09:12 पी एम
इंदौर- 09:19 पी एम
ग्वालियर- 09:07 पी एम
जबलपुर- 09:01 पी एम
उज्जैन- 09:19 पी एम
राजस्थान में आज कब निकलेगा चांद-
जयपुर- 09:16 पी एम
जोधपुर- 09:28 पी एम
कोटा- 09:17 पी एम
बीकानेर- 09:25 पी एम
अजमेर- 09:21 पी एम
उदयपुर- 09:26 पी एम
भरतपुर- 09:09 पी एम
जैसेलमर- 09:36 पी एम
अलवर- 09:12 पी एम
सीकर- 09:18 पी एम
बिहार में आज चांद कब निकलेगा-
पटना- 08:38 पी एम
गया- 08:39 पी एम
दरभंगा- 08:35 पी एम
सीवान- 08:41 पी एम
बिहारशरीफ- 08:37 पी एम
बेगूसराय- 08:34 पी एम
हिमाचल प्रदेश में आज चांद कब निकलेगा-
शिमला- 09:07 पी एम
मनाली- 09:06 पी एम
धर्मशाला- 09:09 पी एम
चंबा- 09:10 पी एम
झारखंड में आज चांद कब निकलेगा-
रांची- 08:39 पी एम
जमशेदपुर- 08:36 पी एम
धनबाद- 08:34 पी एम
बोकारो- 08:36 पी एम
छत्तीसगढ़ में आज चांद कब निकलेगा-
रायपुर- 08:56 पी एम
भिलाई- 08:57 पी एम
रायगढ़- 08:48 पी एम
हरियाणा में आज चांद कब दिखेगा-
गुड़गांव- 09:10 पी एम
यमुनानगर- 09:07 पी एम
पलवल- 09:09 पी एम
रोहतक- 09:11 पी एम
पानीपत- 09:09 पी एम
हिसार- 09:14 पी एम
फरीदाबाद- 09:08 पी एम
सोनीपत- 09:09 पी एम
भिवानी- 09:13 पी एम
पंजाब में आज चांद कब निकलेगा-
लुधियाना- 09:12 पी एम
जलंधर- 09:13 पी एम
अमृतसर- 09:16 पी एम
बठिंडा-09:16 पी एम
पठानकोट- 09:12 पी एम
महाराष्ट्र में आज चांद कब निकलेगा-
मुंबई- 09:34 पी एम
पुणे- 09:30 पी एम
नाशिक- 09:29 पी एम
नागपुर- 09:07 पी एम
ठाणे- 09:33 पी एम
औरंगाबाद- 09:23 पी एम
अहमदनगर- 09:26 पी एम
उत्तराखंड में आज चांद कब निकलेगा-
देहरादून- 09:04 पी एम
हरिद्वार- 09:04 पी एम
रुड़की- 09:05 पी एम
हल्द्वानी- 08:59 पी एम
नैनीताल- 08:59 पी एम
ऋषिकेश- 09:03 पी एम
मसूरी- 09:04 पी एम
अल्मोड़ा- 08:58 पी एम
पिथौरागढ़- 08:55 पी एम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।