Hindi Newsधर्म न्यूज़Basant Panchami 2025 Puja timing check Basant Panchami pujan shubh choghadiya muhurat and importance

बसंत पंचमी: उदया तिथि मान होने के कारण पूजा के लिए पूरा दिन शुभ, देखें पूजन के शुभ मुहूर्त

  • Basant Panchami Puja Time: बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित है। जानें आज बसंत पंचमी पर पूजन के शुभ मुहूर्त क्या हैं-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, रांची, वरीय संवाददाताMon, 3 Feb 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
बसंत पंचमी: उदया तिथि मान होने के कारण पूजा के लिए पूरा दिन शुभ, देखें पूजन के शुभ मुहूर्त

basant panchami 2025: बसंत पंचमी पर सोमवार को मां सरस्वती की आराधना की जाएगी। पूजा के लिए सुबह 7 से दिन के 12 बजे तक शुभ मुहूर्त हैं। माता सरस्वती विद्या, ज्ञान, बुद्धि और संगीत की अधिष्ठात्री देवी हैं। घर के अलावा स्कूल-कॉलेजों और पंडाल बनाकर विभिन्न जगहों पर विशेष तौर पर पूजा की तैयारी है। मां की आराधना कर विद्यार्थी समेत सभी लोग ज्ञान का वरदान मांगेंगे। विद्यार्थियों के लिए बसंत पंचमी का पर्व देवी सरस्वती की उपासना का विशेष दिन है। इस दिन विद्यार्थी शिक्षा में सफलता के लिए पूजा करते हैं।

उदया तिथि के कारण दिनभर पूजापंडित रामदेव पाण्डेय ने बताया कि हृषिकेश पंचांग, वैदेही पंचांग और दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रकाशित विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार पंचमी तिथि 2 फरवरी को 12 बजकर 45 मिनट से तीन फरवरी की सुबह 11 बजकर 48 मिनट तक है। इन प्रमुख पंचांगों के अनुसार बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन करना तीन फरवरी को शास्त्रत्त् सम्मत होगा। साथ ही कहा, उदया तिथि का मान सोमवार को दिन भर है, ऐसे में पूरा दिन पूजा के लिए शुभ है।

ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी के दिन करें ये 5 उपाय, मां सरस्वती की कृपा से मिलेगी तरक्की

बसंत के आगमन के साथ ही शरद ऋतु का समापन

बसंत पंचमी ऋतु परिवर्तन का भी परिचायक है। माना जाता है कि इस दिन से शरद ऋतु के समापन के साथ मौसम में बदलाव की प्रक्रिया तेज हो जाती है। दिन में गर्मी बढ़ती है और रात का तापमान भी कम होता जाता है। शरद और ग्रीष्म ऋतु के बीच का यह मौसम अच्छा होता है। पारंपरिक रूप से फागुनोत्सव भी इसी दिन से शुरू होता है। इस दिन से फाग भी गाए जाने की पंरपरा है।

पूजा के लिए चौघड़िया के शुभ मुहूर्त

● अमृत सुबह 6.29 से 7.53 बजे तक

● शुभ सुबह 9.16 से 10.39 बजे तक

● चर दिन के 1.26 से 2.49 बजे तक

● लाभ अपराह्न 2.49 से 4.13 बजे तक

● अमृत संध्या 4.13 से 5.36 बजे तक

अगला लेखऐप पर पढ़ें