Hindi Newsधर्म न्यूज़Saraswati Puja Upay 2025 How to please maa Saraswati on Basant Panchami 2025 ke upay

Basant Panchami Upay: बसंत पंचमी के दिन करें ये 5 उपाय, मां सरस्वती की कृपा से मिलेगी तरक्की

  • Saraswati Puja Upay 2025: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन कुछ उपायों को करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि के साथ तरक्की का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
Basant Panchami Upay: बसंत पंचमी के दिन करें ये 5 उपाय, मां सरस्वती की कृपा से मिलेगी तरक्की

Basant Panchami Upay 2025: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, हर साल बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन ही देवी सरस्वती प्रकट हुई थीं। देश के कुछ हिस्सों में बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी को मनाया गया, जबकि कुछ जगहों पर बसंत पंचमी आज यानी 3 फरवरी को भी है। वीणावादिनी मां सरस्वती की आराधना के लिए बसंत पंचमी का दिन खास होता है। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने व कुछ उपायों को करने से देवी सरस्वती प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से जातक को करियर में तरक्की मिलती है। जानें बसंत पंचमी के उपाय-

1. बसंत पंचमी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। अब ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः मंत्र का तुलसी की माला से 108 बार जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से विद्या व बुद्धि की प्राप्ति होती है।

2. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को केसरयुक्त खीर का भोग लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और करियर की विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं।

ये भी पढ़ें:आज सरस्वती पूजा का सुबह 9 बजे से पहले शुभ मुहूर्त

3. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का ध्यान करके ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए और देवी सरस्वती को शहद का भोग लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने करियर में सफलता प्राप्त होती है।

4. बसंत पंचमी के दिन जरूरतमंद या गरीबों में वस्त्र व अन्न दान करना चाहिए। मां सरस्वती को पीला रंग अति प्रिय है। मान्यता है कि इस दिन पीले रंग की चीजों का दान करने से मां सरस्वती की कृपा से व्यक्ति को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें:इन 10 बेस्ट मैसेज से अपनों को भेजें बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

5. बसंत पंचमी के दिन पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी सामग्री जैसे पेंसिल, पेन, कॉपी व पुस्तकें आदि का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें