बंगाल में मौसम का कहर, तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट, कैसा रहेगा कोलकाता का हाल
- मौसम विभाग के मुताबिक, 23 मार्च तक बंगाल के कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कोलकाता समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी।

West Bengal Weather: पश्चिम बंगाल में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि 23 मार्च तक राज्य के कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कोलकाता समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी।
किन जिलों में ज्यादा असर?
मौसम विभाग के मुताबिक, झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, नदिया और मुर्शिदाबाद में तेज आंधी और बिजली गिरने की आशंका है। इन जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी बारिश और तेज हवाओं के झोंकों का असर दिख सकता है।
कोलकाता में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी कोलकाता में भी रविवार सुबह तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में तापमान और गिर सकता है, जिससे गर्मी में थोड़ी राहत मिलेगी।
उत्तर और दक्षिण बंगाल में भी अलर्ट
उत्तर बंगाल के जिलों जैसे मालदा, दक्षिण दिनाजपुर, अलीपुरद्वार और कालीमपोंग में भी 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने और ओले गिरने की आशंका है। इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में बंगाल के ज्यादातर इलाकों में तापमान 3-4 डिग्री तक गिर सकता है। हालांकि, सोमवार से मौसम में बदलाव आने लगेगा और तापमान धीरे-धीरे 3-5 डिग्री तक बढ़ सकता है। मंगलवार से शुक्रवार तक दक्षिण बंगाल के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन उत्तरी जिलों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।