Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Complaint against Kolkata Mayor Firhad Hakim OSD extortion Abhishek Banerjee name

अभिषेक बनर्जी के नाम पर हो रही पैसों की वसूली, कोलकाता मेयर के ओएसडी पर गंभीर आरोप

  • रिपोर्ट के मुताबिक, इसे लेकर बंगाल के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के ओएसडी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। यह एफआईआर टीएमसी सांसद के कार्यालय की ओर से दर्ज कराई गई है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 05:03 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे लेकर बंगाल के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के ओएसडी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। यह एफआईआर टीएमसी सांसद के कार्यालय की ओर से दर्ज कराई गई है। हालांकि, फिरहाद का दावा है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मेयर का कहना है कि जबरन वसूली वाले इस मामले से उनका कुछ लेना-देना नहीं है। 

फिरहाद हकीम के ओएसडी कालीचरण बनर्जी के खिलाफ कोलकाता के शेक्सपियर सारणी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है। इसमें कहा गया कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से पैसों की वसूली की जा रही थी। इसे लेकर मेयर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने यह मीडिया से सुना है। अगर ऐसी कोई शिकायत रही तो आप मुझे बता सकते थे। मैं खुद इसकी विभागीय जांच की व्यवस्था करवाता। अगर किसी व्यक्ति के नाम से शिकायत है, जिसका कोई आधार नहीं तो मैं उसे कैसे हटा सकता हूं?'

मेडिकल यूनिवर्सिटी में धमकी गिरोह मामले पर भड़का एचसी

दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के चिकित्सा महाविद्यालयों में ‘धमकी गिरोह’ की मौजूदगी के आरोपों पर कलकत्ता हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई। अदालत ने कहा कि अगर इसमें थोड़ी भी सच्चाई है तो यह गंभीर मुद्दा है। राज्य सरकार को जनहित याचिका में लगाए गए आरोपों पर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्हें विभिन्न रिपोर्ट से राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों व अस्पतालों में परीक्षाओं की आंसर की ब्रिकी, भ्रष्टाचार, मेडिकल स्टूडेंट्स और जूनियर डॉक्टर्स के यौन उत्पीड़न, शोषण की जानकारी मिली है। उच्च न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने ‘नॉर्थ बंगाल लॉबी’ का भी उल्लेख किया और उनका मानना है कि यह तबादलों व प्रमोशन के लिए दबाव डालती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें