Hindi Newsवायरल न्यूज़ Imsha Rehman Private Video Viral Social Media Who is Pakistani Tiktoker Took Big Step

कौन है पाकिस्तान की इम्शा रहमान जिसका प्राइवेट वीडियो हो गया वायरल, उठा लिया बड़ा कदम

  • Imsha Rehman Viral Video: इम्शा प्राइवेट वीडियो में एक लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही थीं। ये वीडियोज सोशल मीडिया साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादFri, 15 Nov 2024 08:18 PM
share Share
Follow Us on
कौन है पाकिस्तान की इम्शा रहमान जिसका प्राइवेट वीडियो हो गया वायरल, उठा लिया बड़ा कदम

Imsha Rehman MMS: सोशल मीडिया पर लोगों के प्राइवेट वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी तरह हाल ही में पाकिस्तान की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और टिकटॉकर इम्शा रहमान का एक प्राइवेट वीडियो (MMS) वायरल हो गया है, जिसके बाद उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर लिया। इम्शा प्राइवेट वीडियो में एक लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही थीं। ये वीडियोज सोशल मीडिया साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

कौन हैं इम्शा रहमान

पाकिस्तान में इंस्टाग्राम और टिकटॉक काफी फेमस है। इम्शा भी दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का प्रमुख चेहरा हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंस्टाग्राम पर लाइफस्टाइल और फैशन कंटेंट बनाकर की थी। धीरे-धीरे उनके फॉलोवर्स बढ़ते चले गए और कुछ समय के बाद वह पाकिस्तान की सोशल मीडिया इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गईं। इम्शा जितनी इंस्टाग्राम पर फेमस हैं, उतनी ही टिकटॉक पर भी। वह वहां पर इससे रिलेटेड वीडियो कॉन्टैंट पोस्ट करती हैं, जिस पर हजारों-लाखों लाइक्स और व्यूज आते हैं।

सोशल मीडिया से बनाया अच्छा पैसा

2024 में इम्शा ने अपने टिकटॉक वीडियोज पर 12.1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स बंटोर चुकी हैं। इससे पता चलता है कि वह पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कितनी लोकप्रिय हैं। वह एक-एक ब्रांड प्रमोशन के लिए लाखों रुपये लेती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इम्शा की नेटवर्थ पांच लाख अमेरिकी डॉलर है, जिससे पता चलता है कि उन्होंने सोशल मीडिया से काफी कमाई की है।

मिनाहिल मलिक का भी वायरल हुआ था वीडियो

हाल फिलहाल में पाकिस्तान में कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के प्राइवेट वीडियो वायरल हो चुके हैं। कुछ समय पहले मिनाहिल मलिक का भी आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया था। उस वीडियो में भी वह एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालात में दिखाई दे रही थीं। हालांकि, उन्होंने वीडियो को फेक और एडिट किया हुआ बताया था और सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही थी। उन्होंने पोस्ट किया था कि गुड बाय कहना बहुत मुश्किल है। कोई लड़ाई नहीं है। प्यार बांटें। मैं जा रही हूं। आप सबको मिस करूंगी। आई लव यू, टेक केयर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें