चेन स्नेचिंग के आधा दर्जन मामलों में संलिप्तता स्वीकारी, गया जेल
गिरिडीह में चेन स्नेचिंग के आरोपी आलोक कुमार ने हाल के दिनों में हुई आधा दर्जन वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने आलोक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में...

गिरिडीह। चेन स्नेचिंग के मामले को लेकर पंजाबी मोहल्ला से हिरासत में लिये गये आलोक कुमार ने पूछताछ में शहर में हाल के दिनों में घटित आधा दर्जन वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आलोक ने नगर के 02, मुफस्सिल के 03 एवं पचंबा थाना क्षेत्र के 01 चेन स्नेचिंग के मामले में शामिल होने की बात को कबूल किया है। पूछताछ के बाद मुफस्सिल पुलिस ने सोमवार को आलोक कुमार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया।
पूछताछ में पुलिस अधिकारियों के समक्ष आलोक ने अपने साथी का भी नाम बताया है। साथ ही कई आवश्यक जानकारी दी है। चेन स्नेचिंग के अपराध को लेकर पिछले दो माह से आलोक अपने साथी के साथ शहर में सक्रिय था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चेन स्नेचिंग के लिए प्रयोग में लाई गई बाइक बरामद की है। इसके अलावा वारदात के समय जो टोपी, टी-शर्ट व चप्पल आलोक ने पहनकर रखा था वह भी पुलिस ने बरामद किया है। मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने इसकी पुष्टि की है।
फिलवक्त मुफस्सिल पुलिस ने आलोक को पाकुड़ सीओ भागीरथ महतो की पत्नी बिंदु वर्मा से चेन स्नेचिंग किये जाने के मामले में पुलिस ने उसे जेल भेजा है। 24 अप्रैल 2025 को बिंदु वर्मा पाकुड़ से लौटी थी। इसी दौरान उसके घर के बाहर बाइक से दो युवक आये और सुरेश की दुकान कहां है यह पूछने लगे। इसी बीच बाइक पर सवार एक युवक बाइक से नीचे उतर गया और पता पूछने के बहाने अचानक उसके गले से झपट्टा मारकर चेन छिनकर फरार हो गया था। इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में बिंदु वर्मा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बिंदु वर्मा पति भागीरथ महतो बिरनी थाना क्षेत्र के धर्मपुर की रहनेवाली है। वहीं वर्तमान में गिरिडीह में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रहती है। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपी आलोक 24 अप्रैल की शाम को नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में एक न्याययिक अधिकारी के रिश्तेदार अधिवक्ता राजीव की पत्नी नीरा तथा 16 अप्रैल को प्रोफेसर कॉलोनी की खुशबू रंजन से झपट्टा मारकर चेन छिन लेने की वारदात में भी शामिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।