Western Disturbance Brings Relief from Heat in Varanasi Rain and Thunderstorm Expected विक्षोभ और चक्रवाती हवा ने घटाए तपिश के तेवर , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsWestern Disturbance Brings Relief from Heat in Varanasi Rain and Thunderstorm Expected

विक्षोभ और चक्रवाती हवा ने घटाए तपिश के तेवर

Varanasi News - वाराणसी में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के कारण तापमान में कमी आई है। अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में आंधी और बूंदाबादी की संभावना है, जिससे आम...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 29 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
विक्षोभ और चक्रवाती हवा ने घटाए तपिश के तेवर

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण (हवा) ने तपिश के तेवर को घटा दिया है। मौसम में हुए बदलाव के कारण मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। दोनों सामान्य से क्रमश: 1.8 और 0.8 डिग्री कम हैं। पूरे दिन करीब 21 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने से वातावरण में नमी का प्रतिशत भी बढ़कर 35 हो गया। बीते शनिवार तक आर्द्रता 10 फीसदी के आसपास थी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय पश्चिमी विक्षोभ के साथ प्रदेश के मध्य भाग से बिहार के मध्य भाग होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक निम्न वायु दाब का क्षेत्र स्थापित है। मध्य असम और आसपास क्षेत्रों में हवा का चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र बना है। इससे मंगलवार और बुधवार को वाराणसी समेत पूर्वांचल के कुछ जिलों में आंधी के साथ बूंदाबादी की संभावना बन रही है। जबकि कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ गरज-चमक हो सकती है। इसके बाद पूरे सप्ताह बादलों की आवाजाही से तपिश से राहत रहेगी। हालांकि पश्चिमी यूपी में गर्मी का असर रहेगा। मौसम में बदलाव तराई के क्षेत्रों, पूर्वांचल, बिहार समेत झारखंड में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और आसपास के इलाकों में बूंदाबादी के साथ गरज-चमक हो सकती है।

आंधी से आम की फसल को होगा नुकसान

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम परिवर्तन का असर विशेष रूप से आम की फसल में देखने को मिलेगा। सही तापमान नहीं मिलने से आम की बढ़ोतरी प्रभावित होगी और ओले गिरने की दशा में उन पर दाग भी लग सकते हैं। इसके अलावा नदियों के किनारे लगाई गई परवल, बोड़ो, कद्दू वर्गीय फसलों को भी आंधी से नुकसान होगा। यह उखड़ भी सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।