PAK को आजादी की बधाई दे रहे थे अरशद नदीम, पीछे आ रही थी खर्राटे की आवाज और फिर...
- अरशद नदीम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने अरशद के जमकर मजे लिए। बाद में जब उन्होंने वीडियो को डिलीट करके नया वीडियो अपलोड किया तो भी यूजर्स खर्राटे के बारे में ही पूछते नजर आए।
Arshad Nadeem Viral Video: पाकिस्तान आज अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हाल ही में पेरिस ओलंपिक से जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर पाकिस्तान वापस लौटे अरशद नदीम ने भी अपने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। अरशद ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें किसी के खर्राटे की आवाज सुनाई दे रही थी, जिसकी वजह से वे ट्रोल हो गए। हालांकि, बाद में अरशद ने वीडियो को डिलीट कर दिया है।
अपने वीडियो में अरशद नदीम ने पाकिस्तान की जनता से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर, मैं अपने पूरे देश से अपील करता हूं कि वे एकजुट होकर दृढ़ निश्चय करें कि हम एकजुट हैं। जिस तरह 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर न केवल पाकिस्तान बल्कि दुनियाभर के पाकिस्तानियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी, मैं चाहता हूं कि आप सभी एक बार फिर मेरे साथ खड़े हों। इस दौरान पीछे से किसी शख्स के लगातार खर्राटा लेने की आवाजें सुनाई देती रहीं।
गोल्ड मेडिलिस्ट अरशद नदीम ने आगे कहा कि जिस तरह मैं 14 अगस्त के लिए अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर बदलकर इस अभियान की शुरुआत कर रहा हूं, मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपडेट करने में मेरा साथ दें और दुनिया को गर्व से दिखाएं कि हम पाकिस्तानी हैं।" अरशद नदीम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने अरशद के जमकर मजे लिए। बाद में जब उन्होंने वीडियो को डिलीट करके नया वीडियो अपलोड किया तो भी यूजर्स खर्राटे के बारे में ही पूछते नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।