MP के जबलपुर में मानवता शर्मसार, पोती की सहेली से दरिंदगी; 5 साल की बच्ची को 42 साल के अधेड़ ने बनाया शिकार
Jabalpur Crime: मध्यप्रदेश के जबलपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना घटी है। जिले में एक 42 साल के बुजुर्ग ने अपनी पोती की उम्र की बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की। घटना के वक्त पीड़िता अपनी सहेली के घर खेलने के लिए गई थी।
Jabalpur Crime: मध्यप्रदेश के जबलपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना घटी है। जिले में एक 42 साल के बुजुर्ग ने अपनी पोती की उम्र की बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की। घटना के वक्त पीड़िता अपनी सहेली के घर खेलने के लिए गई थी। पांच साल की बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
जबलपुर के हनुमानताल क्षेत्र में अधेड़ को 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पोती और पीड़िता एक ही उम्र की हैं और सहेलियां हैं। पीड़िता अपनी सहेली के घर खेलने गई थी। घटना के समय आरोपी घर पर अकेला था और उसने मौके का फायदा उठाकर बच्ची के साथ रेप की कोशिश की।
हनुमानताल थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संगीता चौधरी ने टीओआई को बताया कि थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की पांच साल की बच्ची की पड़ोस में रहने वाली एक हमउम्र बच्ची से दोस्ती थी। बच्ची अक्सर अपनी सहेली के घर खेलने जाया करती थी। बुधवार शाम को वह अपनी सहेली के घर गई थी। सहेली का 42 साल का दादा मोहम्मद इस्लाम घर पर अकेला था, परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे।
अधेड़ ने घर में अकेले होने का फायदा उठाकर घर आई बच्ची के साथ दरिंदगी की कोशिश की। इसके बाद उसने बच्ची को चिप्स खरीदने के लिए 5 रुपए दिए और घर भेज दिया। घर पहुंचकर बच्ची ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। पीड़िता के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।