कश्मीर के एक गणितज्ञ ने एक सोलर कार बनाई है. लंबे समय तक की गई कड़ी मेहनत और उनका शोध अब रंग ले आया है. बिलाल अहमद ने एक सोलर कार बनाई है. इसे बनाने में उन्हें 11 साल लग गए. इस कार में लग्जरी कारों के जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिसिटी पर चलती है जो मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों से जनरेट होती है.