Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Traffic Jam Ahead of Maha Shivaratri at Maha Kumbh in Prayagraj

महाशिवरात्रि से पहले भीषण जाम, रेंगते रहे वाहन

Prayagraj News - महाकुम्भ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ समाप्त होगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज में हर जगह जाम लग गया। एंबुलेंस को भी जाम में फंसना पड़ा। प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि से पहले भीषण जाम, रेंगते रहे वाहन

महाकुम्भ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ संपन्न हो जाएगा। महाशिवरात्रि के पहले शनिवार को लोगों का सामान महाजाम से हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से मेला क्षेत्र ही नहीं प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों सहित शहर और ग्रामीण इलाकों में भी जाम से हाल बेहाल रहा। मेला में जहां सिर्फ भीड़ ही भीड़ दिखी, तो वहीं बाहर सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहीं। महाशिवरात्रि से पहले गैर प्रांतों के साथ ही आसपास के जिले के लोगों की भी भीड़ बढ़ने लगी है। मेला व शहर में अपार भीड़ की वजह से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। शहर के इंट्री प्वाइंट पर ही वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर रोकने के बावजूद सड़कों पर वाहनों का रेला रहा। श्रद्धालुओं को मेला में आने के लिए कई किमी तक की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है। प्रयागराज प्रवेश करने वाले वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, रीवा-चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं शहर के अलोपीबाग चुंगी, शास्त्री ब्रिज, नैनी नया पुल, प्रयागराज जंक्शन और नैनी व झूंसी रेलवे स्टेशन मार्ग के अलावा बालसन चौराहा, मेडिकल कॉलेज मार्ग, सीएमपी डिग्री कॉलेज मार्ग, लेप्रोसी चौराहा, बांगड़ धर्मशाला, बैरहना चौराहे पर जाम के कारण पैदल निकलना मुश्किल हो रहा था।

एंबुलेंस तक को नहीं मिला रास्ता

भीषण जाम की वजह श्रद्धालु व शहरवासी ही नहीं, गंभीर मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी। बांगड़ धर्मशाला के पास शनिवार की दोपहर जाम में एंबुलेंस घंटों फंसी रही। जाम इस कदर रहा कि वाहनों को आगे-पीछे तक करने को जगह नहीं बची थी। मरीज के परिजनों के विनती के बावजूद ट्रैफिक पुलिस बेबस नजर आई।

इंट्री प्वाइंट से ही लगा रहा जाम

मिर्जापुर-प्रयागराज और बीपी-प्रतापपुर राजमार्ग पर श्रद्धालुओं के वाहनों का तांता लगा रहा। प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को सैदाबाद, हनुमानगंज, सरायइनायत, झूंसी, फाफामऊ, कोखराज में जाम समाप्त होने का इंतजार करना पड़ा। रीवा और चित्रकूट हाईवे पर भी जाम लग गया। पूरे दिन घूरपुर बाजार व गौहनिया बाजार में जाम में वाहन फंसे रहे। मध्य प्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों को खीरी रोड से डायवर्ट किया जा रहा है। नारीबारी चौराहे पर वाहनों की कतार लगी रही। प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर नैनी से कटका बैरियर तक जगह-जगह जाम लगा रहा। क्षेत्र के रामपुर कोहड़ार घाट मार्ग, पचदेवरा गौहनिया मार्ग, जारी से साधूकुटी मार्ग के अलावा चांडी रामपुर संपर्क मार्ग व बेदौं पनासा मार्ग पर भी वाहनों का दबाव रहा।

वाहनों को हवाई पट्टी पर रोका गया

एसीपी कौंधियारा विवेक यादव ने शनिवार को घूरपुर के इरादतगंज चौराहे पर पहुंचे। एसीपी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को लगाकर हाईवे से आ रहे वाहनों को इरादतगंज हवाई पट्टी पर खड़ा कराया। जब वाहनों की भीड़ नियंत्रित नहीं हो पाई तो एसीपी ने थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह को गौहनिया ओवरब्रिज के पास से वाहनों को करमा-करछना मार्ग से होते हुए छिवकी के पास बने पार्किंग स्थल की ओर भेजने का निर्देश दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गौहनिया बाईपास के पास से वाहनों को घुमा कर छिवकी की ओर भेजना शुरू किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें