Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsBihar Police Week Launches Amidst Incomplete Programs in Hajipur

बिहार पुलिस सप्ताह के पहले दिन कई थानों में नहीं हुए आयोजन

डीजीपी कार्यालय से जारी हुआ था पत्र, कई थानाध्यक्षों ने नहीं लिया मामले को गंभीरता से डीजीपी कार्यालय से भी अभियान चलाने के मामले में पत्र जारी कर आदेश दिया गया था

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 23 Feb 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस सप्ताह के पहले दिन कई थानों में नहीं हुए आयोजन

हाजीपुर । हिंदुस्तान प्रतिनिधि जिले में शनिवार से बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जाना था, लेकिन कई थानों में पुलिस सप्ताह के पहले दिन का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका। पुलिस सप्ताह के पहले दिन सभी थाने में साफ-सफाई का आयोजन होना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। हालांकि पुलिस सप्ताह मनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सभी थानाध्यक्षों को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया था कि पुलिस सप्ताह शुरू होते ही संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बावजूद भी कई थाने में कार्यक्रम नहीं हुए। डीजीपी कार्यालय से भी इस मामले में पत्र जारी कर आदेश दिया गया था। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर के नगर थाना, सदर थाना, औद्योगिक थाना, महिला थाना, सराय, महुआ समेत एक दर्जन थानों में नहीं किया जा सका बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम। दूसरी ओर पुलिस सप्ताह आयोजन को कई थानाध्यक्षों ने गंभीरता दिखाई। लालगंज, राघोपुर समेत कई थानों में पुलिसकर्मियों ने सफाई अभियान चलाया। कुछ थानाध्यक्षों ने पूछने पर बताया कि हम लोगों ने कार्यक्रम तो किया है, लेकिन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना भूल गए हैं। मालूम हो कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से स्पष्ट निर्देश था कि कार्यक्रम करने के बाद तस्वीर और वीडियो ग्रुप में अपलोड करना है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अलग-अलग दिन होने हैं ये कार्यक्रम शनिवार से गुरुवार तक, पुलिस सप्ताह का विशेष अभियान चलेगा। रूपरेखा तैयार है। कार्यक्रम निर्धारित किया जा चुका है। शनिवार को प्रात: 07 बजे से सभी प्रतिष्ठनों एवं सार्वजनिक स्थालों पर वरीय पदाधिकारी एवं कर्मीयों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाना है। सभी अनुमंडलीय पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठनों के स्वच्छता संबंधी मार्किंग कर सबसे स्वच्छ प्रतिष्ठनों का प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। रविवार को प्रात: 11 बजे पूर्वाह्न यातायात नियमों एवं उल्लंघनों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, साईबर अपराध विषय पर व्याख्यान मुख्य वक्ता द्वारा किया जाएगा। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाग पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष उपस्थित होंगे एवं बैठक बाद साईबर जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम जैसे-नुक्कड़ नाटक, स्कूली बच्चों की पोस्टर इत्यादि। सोमवार प्रात: 07 बजें नशा मुक्ति अभियान तथा मादक पदार्थ विषयों पर प्रभातफेरी और जनसंवाद होगा। मंगलवार को महिला एवं बाल सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन। बुधवार को प्रात 10 बजें से पुलिस केन्द्र, हाजीपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन। स्कूली बच्चों के बीच पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन। गुरुवार को पुलिस एवं पब्लिक के बीच फैंसी मैच का आयोजन। हाजीपुर - 12 - शनिवार को पुलिस में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाते हेड क्वाटर डीएसपी एवं अन्य पुलिस कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें