Celebrating Bengali New Year Launch of Distance Learning Bengali Language Course at Annada College बंगला नव वर्ष पर बांग्ला डिस्टेंस लर्निंग कोर्स शुरू, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCelebrating Bengali New Year Launch of Distance Learning Bengali Language Course at Annada College

बंगला नव वर्ष पर बांग्ला डिस्टेंस लर्निंग कोर्स शुरू

हजारीबाग के अन्नदा महाविद्यालय में मंगलवार को बांग्ला नव वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर बांग्ला भाषा के डिस्टेंस लर्निंग कोर्स का शुभारंभ किया गया। यह कोर्स सभी आयु और भाषिक समूह के लोगों के लिए निःशुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 16 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
बंगला नव वर्ष पर बांग्ला डिस्टेंस लर्निंग कोर्स शुरू

हजारीबाग, प्रतिनिधि । अन्नदा महाविद्यालय, हजारीबाग में मंगलवार को बांग्ला नव वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव डॉ सजल मुखर्जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बांग्ला भाषा के डिस्टेंस लर्निंग कोर्स का शुभारंभ तथा संबंधित वेबसाइट लॉन्च किया। जिससे अब दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से लोग बांग्ला भाषा का अध्ययन कर सकेंगे। मौके पर कहा कि महाविद्यालय का यह प्रशंसनीय कदम है। यह डिस्टेंस लर्निंग कोर्स न सिर्फ बांग्ला भाषी छात्र- छात्राओं के लिए बल्कि बंगला में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे वे बांग्ला भाषा लिख एवं पढ़ सकें। इस कोर्स का लाभ किसी भी आयु, भाषिक समूह के स्त्री- पुरुष निःशुल्क उठा सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने बताया कि इय कोर्स से भाषा संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, जो कि महाविद्यालय का मिशन भी है। बांग्ला भाषा की साहित्यिक परंपरा, ऐतिहासिक विरासत और सांस्कृतिक योगदान इसे अकादमिक शोध और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा के योग्य बनाते हैं। आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ बरनांगो बनर्जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आने वाली पीढ़ी अपनी भाषा और संस्कृति से और अधिक जुड़ाव महसूस करेगी।मंच संचालन डॉ बिनीता एवं डॉ राजीव रंजन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो इंचार्ज डॉ सुभाष कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।