Joint Patrol by SSB and Nepal APF to Curb Cross-Border Crime भारत व नेपाल मिलकर सीमा पर अपराधियों व तस्करों का करेंगे मुकाबला, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsJoint Patrol by SSB and Nepal APF to Curb Cross-Border Crime

भारत व नेपाल मिलकर सीमा पर अपराधियों व तस्करों का करेंगे मुकाबला

पेज चार की लीड खबर भारत व नेपाल मिलकर सीमा अपराधियों व तस्करों काभारत व नेपाल मिलकर सीमा अपराधियों व तस्करों काभारत व नेपाल मिलकर सीमा अपराधियों व तस्

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 16 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
भारत व नेपाल मिलकर सीमा पर अपराधियों व तस्करों का करेंगे मुकाबला

दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को नेपाल एपीएफ के साथ सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। यह पेट्रोलिंग एसएसबी 12वीं वाहिनी की बालुबारी बीओपी के जवानों तथा संबंधित सीमा से सटे एपीएफ के जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से किया गया है। भारत के एसएसबी व नेपाल के एपीएफ मिलकर अपराधियों व तस्करों का मुकाबला कर रहे हैं। पेट्रोलिंग के बाद जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर ने बताया कि दोनों पड़ोसी देशों के जवानों ने बॉर्डर पिलर संख्या 132 से 133 के बीच के सीमा क्षेत्र पर घंटों तक ज्वाइंट पेट्रोलिंग करते हुए सीमावर्ती लोगों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि संयुक्त गश्ती अभियान रूटीन कार्यक्रम का एक हिस्सा है। खासकर भारत नेपाल की सीमा एक खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा असामाजिक तत्व, शराब तस्कर, मादक पदार्थ तस्कर और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग नहीं उठा सके। इसी को लेकर दोनों पड़ोसी देशों के सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद आपसी समन्वय से बॉर्डर क्षेत्र में भयमुक्त माहौल को बनाने को लेकर समय-समय पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया जाता है। ताकि खुली सीमा का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व के लोग भारत या नेपाल में प्रवेश न कर सके। बताया कि दोनों देश के जवानों द्वारा असामाजिक तत्वों और तस्करों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। ताकि सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। संयुक्त गश्ती अभियान में दोनों और से दर्जनों जवान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।