अब तक बन चुके 143 वोट, 17 तक बनेंगे वोट
Kannauj News - छिबरामऊ में गल्ला आलू व्यापारी संघ के 7 मई को होने वाले चुनाव की तैयारियाँ जोरशोर से चल रही हैं। अब तक 143 वोट बनाए जा चुके हैं और मतदाता 17 अप्रैल तक वोट बनवा सकते हैं। चुनाव की जिम्मेदारी आलोक...

छिबरामऊ, संवाददाता। गल्ला आलू व्यापारी संघ के 7 मई को प्रस्तावित चुनाव को लेकर सभी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। अभी तक 143 वोट बनाए जा चुके हैं। मतदाता 17 अप्रैल तक अपने वोट बनवा सकते हैं। गल्ला आलू व्यापारी संघ के चुनाव की जिम्मेदारी इस बार आलोक गुप्ता टिल्लू व राजीव कुमार सिंह पुच्ची ठाकुर के संरक्षण में नागेंद्रप्रसाद दुबे, पंकजप्रसाद दुबे, मोनू रहमानी, पियूष गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, हरिभान सिंह व मोनू यादव निभा रहे हैं। पंकजप्रसाद द्विवेदी ने बताया कि अभी तक कुल 143 वोट बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल तक ही वोट बनाए जाएंगे। इसके बाद मतदाता सूची फाइनल कर दी जाएगी। चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 7 मई को मतदान कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।