वन भूमि में आंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर देने से मचा हड़कंप
Chandauli News - वन भूमि में आंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर देने से मचा हड़कंपवन भूमि में आंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर देने से मचा हड़कंपवन भूमि में आंबेडकर प्रतिमा स्थापित क

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के डूही सूही गांव में चकिया रेंज के सपही उत्तरी बीट में पौधशाला के पास आरक्षित वन भूमि पर बीते सोमवार की देर रात आंबेडकर जयंती के अवसर पर ग्राम प्रधानपति और उनके सहयोगियों ने आंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने प्रतिमा को हटाने का जैसे ही प्रयास किया ग्राम प्रधान और उनके सहयोगी आमने-सामने हो गए और हाथापाई की नौबत उत्पन्न हो गई। वनकर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला। बीट के वन दरोगा रामअशीष ने पुलिस को ग्राम प्रधानपति और उनके सहयोगियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रतिमा को हटवाने के लिए लिखित तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने ग्राम प्रधानपति को प्रतिमा हटाने को चेतावनी दी है।
चकिया रेंज के सपही जंगल में पौधशाला के समीप उत्तरी बीट में बीते सोमवार की देर रात 10:30 बजे आंबेडकर जयंती के अवसर पर ग्राम प्रधान सुनील सिंह और उनके सहयोगी बलवंत अंतू, संतू, संतोष, विकास और सुरेंद्र ने चबूतरे का निर्माण कर आंबेडकर प्रतिमा स्थापित करा दी। मामले की जानकारी होते ही चकिया रेंजर अश्वनी कुमार चौबे ने तत्काल वन दरोगा राम अशीष को टीम के साथ मौके पर जांच के लिए भेजा। वनकर्मियों की टीम जैसे ही प्रतिमा को हटाने लगी, ग्राम प्रधानपति और उनके सहयोगी कहासुनी करते हुए हाथापाई पर उतर गये। वन कर्मियों ने तत्काल मामले की जानकारी पीआरबी को देने के साथ ही थाने को दी। चकिया रेंजर अश्वनी कुमार चौबे ने बताया कि गांव मुख्य द्वार पर जिला पंचायत की ओर से बनाये गये टीन शेड में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पहले से स्थापित है। फिर छोटी प्रतिमा आरक्षित वन भूमि में लगाने का क्या औचित्य है। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि ग्राम प्रधानपति सुनील सिंह को प्रतिमा हटाने का निर्देश दिया गया है। बताया प्रतिमा नहीं हटाई गई तो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।