बीईओ गंगोह का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण
Saharanpur News - जिला अधिकारी मनीष बंसल ने स्कूल चलो अभियान में लापरवाही और शिक्षा गुणवत्ता में खामियों के कारण खंड शिक्षा अधिकारी गंगोह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कहा...

जिला अधिकारी मनीष बंसल ने स्कूल चलो अभियान में लापरवाही बरतने और शिक्षा गुणवत्ता में खामियां पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी गंगोह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। गंगोह क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही के अल्वा स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं मिली। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने बीईओ गंगोह का वेतन रोकने के अलावा इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम मनीष बंसल ने बताया कि स्कूल चलो अभियान में लापरवाही बरतने और स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर ना मिलने पर बीईओ गंगोह का वेतन रोका गया है साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्कूलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसमे सुधार जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।