लोनिवि करेगा पॉलीटेक्निक भवन का निर्माण
डुंडा ब्लॉक के राजकीय पॉलीटेक्निक पिपली का भवन अब लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जाएगा। पहले यूपी निर्माण निगम को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वित्तीय अनियमितताओं के चलते कार्य वापस ले लिया गया। तकनीकी...

डुंडा ब्लॉक के राजकीय पॉलीटेक्निक पिपली के भवन का निर्माण अब लोक निर्माण विभाग करेगा। तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि पहले भवन निर्माण की जिम्मेदारी यूपी निर्माण निगम को दी गई थी। लेकिन वित्तीय अनिमियताएं पाये जाने पर विभाग से यह कार्य वापस ले लिया गया है। अनिमियतता की जांच पूरी होते ही जल्द ही भवन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पिपली में राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान बनाने के लिए वर्ष 2012-13 में सरकार ने मंजूरी दी थी। इस संस्थान के लिए गवाणा गांव के लोगों ने अपनी जमीन दान की। भवन का काम यूपी निर्माण निगम को सौंपा गया।
सरकार ने भवन निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये की राशि निगम को जारी की थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिस स्थान को पॉलीटेक्निक के लिए चयनित किया गया था। उस जगह पर आठ साल में तीन करोड़ की राशि खर्च करने के बाद भी एक ईंट नहीं रखी गई। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत शासन से की। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने रिपोर्ट तलब की और पॉलीटेक्निक संस्थान के लिए चिन्हित कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम के विरुद्ध जांच बैठाकर यूपी निर्माण निगम के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र गंगाड़ी ने बताया कि पॉलिटैक्निक भवन निर्माण को लेकर बुधवार को उन्होंने तकनीकि शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की। जिस पर मंत्री सुबोध उनियाल ने जांच पूरी होते ही पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि यूपी निर्माण एजेंसी से कार्य वापस ले लिया है, और लोनिवि को कार्यदायी संस्था का जिम्मा दिया जा रहा है। इनका कहना है.. राजकीय पॉलिटेक्निक भवन की जांच चल रही है। यूपी निर्माण निगम ने भवन निर्माण में कुछ कार्य करने की बात कही है। जिसकी एमबी की जायेगी। इसके बाद शेष पैसे की रिकवरी विभाग से होगी। बताया कि निगम से हटाकर लोनिवि को सरकार एजेंसी बना रही है। जिसकी कार्यवाही चल रही है। इसके बाद जल्द ही भवन का कार्य शुरू किया जाएगा। - देश राज, निदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तराखंड, श्रीनगर गढ़वाल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।