Severe Storms Cause Extensive Damage in Chinyalisaur Tehsil Solar Panels and Power Lines Affected चिन्यालीसौड़ में आंधी तूफान से भारी नुकसान, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsSevere Storms Cause Extensive Damage in Chinyalisaur Tehsil Solar Panels and Power Lines Affected

चिन्यालीसौड़ में आंधी तूफान से भारी नुकसान

चिन्यालीसौड़ तहसील में दो दिन से चल रहे आंधी तुफान और बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में लगे सौर ऊर्जा पैनल और बिजली के उपकरण उड़ गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 16 May 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
चिन्यालीसौड़ में आंधी तूफान से भारी नुकसान

चिन्यालीसौड़ तहसील मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में दो दिन से आंधी तुफान, बारिश के साथ बिजली कड़कने से भारी नुकसान पहुंचा है। आंधी तूफान के कारण खेतों में लगे बिजली के उपकरणों सहित सौर ऊर्जा पैनल उड़कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे स्थानीय लोगों को लाखों नुकसान पहुंचा है। चिन्यालीसौड़ ब्लॅक के खालसी, बधाण गांव, भडकोट, कुमाराडा, मुंडरासेरा ,बल्डोगी शुक्रवार को आंधी तुफान से कई घरों की चदरें उखड़ गई। वहीं खेतों में लगाई गई सौलर पैनल के साथ ही क्षेत्र की विद्युत लाइनें टूट गई है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद्र रमोला, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र रावत, रजनी कोटवाल भाजपा नेता पूनम रामोला ने बताया कि आर्थिक नुकसान के साथ आगामी व्यवस्थाएं भी पूरी तरह से गड़बड़ा गई है।

उन्होंने शासन प्रशासन से विद्युत आपूर्ति बहाल करने तथा क्षतिग्रस्त संपत्तियों के मुआयजे की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।