Minor Rescued by Tehri Police While Traveling from Haridwar to Chandrabadini नाबालिग को किया परिजनों के सुपुर्द, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsMinor Rescued by Tehri Police While Traveling from Haridwar to Chandrabadini

नाबालिग को किया परिजनों के सुपुर्द

टिहरी पुलिस ने हरिद्वार से चंद्रबदनी जा रहे एक नाबालिग को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंपा है। नाबालिग ने बिना बताये घर से भागने की बात कही। पुलिस ने नाबालिग की जानकारी उच्चाधिकारियों और परिजनों को दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 18 May 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग को किया परिजनों के सुपुर्द

घर में बिना बताये हरिद्वार से चंद्रबदनी टिहरी जा रहे नाबालिग को टिहरी पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से सुपुर्द किया है। परिजनों ने पुलिस की इस मदद के लिए सराहना की है। टिहरी पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार मलेथा पर्यटन बूथ में वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान वाहन के चालक जितेन्द्र कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम कोटियाल जिला चमोली के द्वारा बताया गया कि एक नाबालिग बालक हरिद्वार से मेरी गाड़ी में बैठा है। मुझे शक है कि यह नाबालिग बालक घर से भागकर आया है। इस सूचना पर मलेथा पर्यटन केन्द्र में नियुक्त पुलिस कर्मी नरेश राजवंशी, राकेश राणा व भूपेन्द्र सिंह ने नाबालिग बालक से गहनता से पूछताछ की।

नाबालिग बालक ने अपने आप को एल्पस कालोनी हरिद्वार का बताते हुए बताया कि वह बिना किसी को बताये हुए अपने दादा के घर ग्राम अरोटा चंद्रबदनी टिहरी जा है। नाबालिग की सूचना उच्चाधिकारियों व उनके परिजनों को देते हुए नाबालिक को थाना कीर्तिनगर में लाया गया। जिसके बाद परिजनों को थाने बुलाकर उनके सुपुर्द सकुशल किया गया। जिस पर परिजनों में नाबालिग के दादा श्याम लाल ने पुलिस का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।