नाबालिग को किया परिजनों के सुपुर्द
टिहरी पुलिस ने हरिद्वार से चंद्रबदनी जा रहे एक नाबालिग को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंपा है। नाबालिग ने बिना बताये घर से भागने की बात कही। पुलिस ने नाबालिग की जानकारी उच्चाधिकारियों और परिजनों को दी...

घर में बिना बताये हरिद्वार से चंद्रबदनी टिहरी जा रहे नाबालिग को टिहरी पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से सुपुर्द किया है। परिजनों ने पुलिस की इस मदद के लिए सराहना की है। टिहरी पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार मलेथा पर्यटन बूथ में वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान वाहन के चालक जितेन्द्र कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम कोटियाल जिला चमोली के द्वारा बताया गया कि एक नाबालिग बालक हरिद्वार से मेरी गाड़ी में बैठा है। मुझे शक है कि यह नाबालिग बालक घर से भागकर आया है। इस सूचना पर मलेथा पर्यटन केन्द्र में नियुक्त पुलिस कर्मी नरेश राजवंशी, राकेश राणा व भूपेन्द्र सिंह ने नाबालिग बालक से गहनता से पूछताछ की।
नाबालिग बालक ने अपने आप को एल्पस कालोनी हरिद्वार का बताते हुए बताया कि वह बिना किसी को बताये हुए अपने दादा के घर ग्राम अरोटा चंद्रबदनी टिहरी जा है। नाबालिग की सूचना उच्चाधिकारियों व उनके परिजनों को देते हुए नाबालिक को थाना कीर्तिनगर में लाया गया। जिसके बाद परिजनों को थाने बुलाकर उनके सुपुर्द सकुशल किया गया। जिस पर परिजनों में नाबालिग के दादा श्याम लाल ने पुलिस का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।