डिप्टी सीएम के लिए आपत्तिजनक पोस्ट करने पर एक और मुकदमा
Lucknow News - लखनऊ में अधिवक्ता चारू मिश्रा ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में आपत्तिजनक पोस्ट के लिए मुकदमा दर्ज कराया है। सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया था। कृष्णानगर में भी...

लखनऊ, संवाददाता। वजीरगंज कोतवाली में अधिवक्ता ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाइक के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, कृष्णानगर कोतवाली में भी विवादित पोस्ट करने को लेकर अधिवक्ताओं की तरफ से तहरीर दी गई है। राजाजीपुरम निवासी अधिवक्ता चारू मिश्रा के मुताबिक वह चैम्बर में थे। इस दौरान सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के लिए मीडिया सेल एसपी हैण्डल से पोस्ट की गई। जिसमें अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था। यह पोस्ट छवि धूमिल करने के इरादे से की गई थी। इस आधार पर अधिवक्ता ने वजीरगंज कोतवाली में तहरीर दी। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
वहीं, कृष्णानगर एसीपी विकास पाण्डेय को रविवार दोपहर पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू, अधिवक्ता आदर्श मिश्र व अन्य ने तहरीर दी। एसीपी ने बताया कि हजरतगंज कोतवाली में पहले से ही एक मुकदमा दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।