लोकेशन स्टैंडी से स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा निगम
Agra News - नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता जागरूकता के लिए शहर में लोकेशन स्टैंडी लगाने का निर्णय लिया है। ये स्टैंडी स्वच्छता संदेश, कचरा निस्तारण के तरीके और हेल्पलाइन नंबर प्रदान करेंगे। नागरिकों...

नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक और अहम कदम उठाया है। शहर भर में जगह-जगह लोकेशन स्टैंडी लगाकर नागरिकों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के अनुसार, लोकेशन स्टैंडी न केवल सूचना देने का एक आसान और असरदार जरिया है, बल्कि इससे आम जनता को स्वच्छता के महत्व को समझाने में भी मदद मिलेगी। इन स्टैंडीज पर स्वच्छता से जुड़े संदेश, कचरा निस्तारण के सही तरीके, डोर-टू-डोर कलेक्शन टाइमिंग और हेल्पलाइन नंबर प्रमुख रूप से दर्शाए जा रहे हैं। नगर निगम ने प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार क्षेत्र, पार्कों, शैक्षणिक संस्थानों और वार्ड कार्यालयों के बाहर ये स्टैंडी लगाने की योजना बनाई है।
इसके अलावा सार्वजनिक शौचालयों और सामुदायिक भवनों में भी ये स्टैंडी लगाई जाएंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वच्छता से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकें। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया हमारा लक्ष्य केवल अच्छे अंक लाना नहीं है, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता को आदत के रूप में विकसित करना है। लोकेशन स्टैंडी के जरिए हम हर नागरिक तक जरूरी संदेश पहुंचाना चाहते हैं। हम जनता से अपील करते हैं कि वे स्टैंडी पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को टॉप पर लाने में सहयोग दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।