Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand government excludes covid cess on beer amid lockdown 3 due to corona virus pandemic in uttarakhand

कोरोना सेस: बियर पर नहीं लगाया सेस, 50 करोड़ के नुकसान होने का अनुमान

आबकारी विभाग में कोरोना सेस के नाम पर बड़ा घपला  सामने आया है। विभाग ने 70 रुपए के देशी के पव्वे पर तो सेस लगा दिया। मगर बीयर पर सेस नहीं लगाया।  इसे लेकर विभाग के ही कुछ अफसरों ने सवाल खड़े...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Sat, 9 May 2020 05:55 PM
share Share
Follow Us on

आबकारी विभाग में कोरोना सेस के नाम पर बड़ा घपला  सामने आया है। विभाग ने 70 रुपए के देशी के पव्वे पर तो सेस लगा दिया। मगर बीयर पर सेस नहीं लगाया।  इसे लेकर विभाग के ही कुछ अफसरों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका मानना है कि इस से सरकार को सीधे  50 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ।

विभाग ने अपना राजस्व बढ़ाने के लिए कोरोना सेस के रूप में देशी, अंग्रेजी और इम्पोर्टेड शराब 20 से 500 रुपए प्रति बोतल महंगी कर दी।  सेस की सूची में बीयर भी थी।लेकिन ऐन वक्त पर इसे सेस के दायरे से बाहर कर दिया गया।  कैबिनेट में इसका प्रस्ताव नहीं भेजा गया जिस से इस पर सेस नहीं लग पाया।

जबकि बीयर की खपत देशी से ज्यादा है और इस से सरकार को करीब 50 करोड़ का और राजस्व मिल सकता था। विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुछ बीयर डिस्ट्रीब्यूटरों को फायदा पहुचाने के लिए ऐसा किया गया। उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की है।  

 

बीयर शायद शराब की श्रेणी में नहीं आती। इसी वजह से उस पर कोविड सेस नहीं लगाया होगा। बाकी असल वजह तो सरकार ही बता पाएगी।
उदय सिंह राणा, एडिशनल एक्साइज कमिश्नर एडमिनिस्ट्रेशन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें