Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Nainital Housefull Appeal to park private vehicles outside the nainital uttarakhand

नैनीताल हाउसफुल: निजी गाड़ियां शहर के बाहर छोड़कर आने की अपील

अपने खूबसूरत तालों के लिए मशहूर पर्यटन स्थल नैनीताल के अधिकारियों ने निजी वाहनों में आ रहे पर्यटकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों को शहर की सीमा के बाहर छोड़कर हीं शहर में प्रवेश करें।...

नैनीताल, हिन्दुस्तान टीम Tue, 12 June 2018 04:47 PM
share Share

अपने खूबसूरत तालों के लिए मशहूर पर्यटन स्थल नैनीताल के अधिकारियों ने निजी वाहनों में आ रहे पर्यटकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों को शहर की सीमा के बाहर छोड़कर हीं शहर में प्रवेश करें। शहर में विभिन्न स्थानों पर इस संबंध में बैनर लगाए गए हैं। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने शहर में यातायात की लचर व्यवस्था के लिए अधिकारियों को लताड़ा था। इसके बाद यह कदम उठाया गया है। 

'नैनीताल हाउसफुल' के बैनर लगाए गए

आम तौर पर किसी भी शहर में प्रवेश करने पर वहां स्वागत के बोर्ड लगे होते हैं लेकिन नैनीताल के प्रमुख चौराहों और पर्यटन स्थलों पर  इन दिनों 'नैनीताल हाउसफुल'  के बैनर लगे हुए हैं। भीमताल चौराहा, काठगोदाम पुलिस चौकी चौराहा और नरीमन चौराहा पर ये बैनर लगाए गए हैं। नैनीताल के यातायात पुलिस के प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि ये बैनर कल लगाए गए क्योंकि अधिकारियों को यातायात को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत हो रही है। 

 शहर के बाहर वाहन छोड़ना ही विकल्प

यातायात पुलिस के प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि नैनीताल में 12 पार्किंग स्थल हैं, जिसमें कुल 2,000 चारपहिया वाहनों को रखा जा सकता है लेकिन शहर में प्रतिदिन तीन से चार हजार वाहन आ रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश से सप्ताहांत में सैलानियों के आने पर यातायात की स्थिति नियंत्रण से बिल्कुल बाहर हो जा रही है। उन्होंने कहा, ''ऐसी स्थिति में हमारे पास पर्यटकों से शहर की सीमा के बाहर वाहन छोड़कर आने का आग्रह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। पर्यटकों के वाहनों को शहर के बाहरी इलाके कालाडुंगी, नारायण नगर, रूसी बायपास के पास अस्थायी तौर पर रोका जा रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें