Five People Charged for Threatening to Kill Son in False Rape Case Over Loan Demand युवक की आत्महत्या में कोर्ट के आदेश पर केस, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFive People Charged for Threatening to Kill Son in False Rape Case Over Loan Demand

युवक की आत्महत्या में कोर्ट के आदेश पर केस

लिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पांचों लागों पर एक युवक के आत्महत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 18 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
युवक की आत्महत्या में कोर्ट के आदेश पर केस

दो महिलाओं सहित पांच लोगों पर दर्ज किया गया मुकदमा बेटे को झूठे केस में फंसाने और मारने की दी थी धमकी: मां उधार दिए 80 हजार रुपये मांगने पर आरोपी दे रहे थे धमकी खटीमा, संवाददाता। युवक की आत्महत्या के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। मृतक की मां का आरोप था कि उसके बेटे को बलात्कार के झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई थी। जबकि बेटा अपने उधार दिए 80 हजार रुपये मांग रहा था। पुलिस को दी तहरीर में रघुलिया निवासी रजवंत ने बताया कि उसका बड़ा बेटा बलजिन्दर सिंह चेन्नई में काम करता था।

वह भी काम के सिलसिले में राजस्थान जाती थी। बेटे ने चेन्नई में कमाकर जोड़े 80 हजार रुपये अपने मामा रजवंत सिंह को उधार दिए थे। 35000 हजार रुपये इन्द्र सिंह से लेकर मामा को दिए थे। सात नवंबर 2024 बलजिन्दर चेन्नई से मामा के घर रघुलिया आया और 1,15,000 रुपये मांगे। कहा कि उसे मकान बनाना है और पैसे की जरूरत है। रजवंत रुपये वापस करने में टाल-मटोल करने लगा। एक सप्ताह बाद उसके बेटे ने दबाव बनाया तो रजवंत सिंह, उसका बेटे निशान सिंह, बेटी कमलजीत कौर, पत्नी रंजीत कौर और सुखविन्दर सिंह उर्फ सुक्खा ने धमकी दी कि अगर उसने रुपये मांगे तो जान से मार देंगे और बलात्कार के आरोप में जेल भिजवा देंगे। उसके बाद से बेटा बहुत परेशान दिख था। 27 नवंबर 2024 को रात आठ बजे गांव के इन्द्र सिंह का फोन आया कि बेटे बलजिन्दर ने जहर खा लिया है। उन्होंने इसकी तहरीर पुलिस को सौंपी थी। कोतवाल महनोर सिंह दसौनी ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।