युवक की आत्महत्या में कोर्ट के आदेश पर केस
लिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पांचों लागों पर एक युवक के आत्महत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया

दो महिलाओं सहित पांच लोगों पर दर्ज किया गया मुकदमा बेटे को झूठे केस में फंसाने और मारने की दी थी धमकी: मां उधार दिए 80 हजार रुपये मांगने पर आरोपी दे रहे थे धमकी खटीमा, संवाददाता। युवक की आत्महत्या के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। मृतक की मां का आरोप था कि उसके बेटे को बलात्कार के झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई थी। जबकि बेटा अपने उधार दिए 80 हजार रुपये मांग रहा था। पुलिस को दी तहरीर में रघुलिया निवासी रजवंत ने बताया कि उसका बड़ा बेटा बलजिन्दर सिंह चेन्नई में काम करता था।
वह भी काम के सिलसिले में राजस्थान जाती थी। बेटे ने चेन्नई में कमाकर जोड़े 80 हजार रुपये अपने मामा रजवंत सिंह को उधार दिए थे। 35000 हजार रुपये इन्द्र सिंह से लेकर मामा को दिए थे। सात नवंबर 2024 बलजिन्दर चेन्नई से मामा के घर रघुलिया आया और 1,15,000 रुपये मांगे। कहा कि उसे मकान बनाना है और पैसे की जरूरत है। रजवंत रुपये वापस करने में टाल-मटोल करने लगा। एक सप्ताह बाद उसके बेटे ने दबाव बनाया तो रजवंत सिंह, उसका बेटे निशान सिंह, बेटी कमलजीत कौर, पत्नी रंजीत कौर और सुखविन्दर सिंह उर्फ सुक्खा ने धमकी दी कि अगर उसने रुपये मांगे तो जान से मार देंगे और बलात्कार के आरोप में जेल भिजवा देंगे। उसके बाद से बेटा बहुत परेशान दिख था। 27 नवंबर 2024 को रात आठ बजे गांव के इन्द्र सिंह का फोन आया कि बेटे बलजिन्दर ने जहर खा लिया है। उन्होंने इसकी तहरीर पुलिस को सौंपी थी। कोतवाल महनोर सिंह दसौनी ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।