कायकिंग एंड कैनोइंग प्रतियोगिता में जीते पदक
रुड़की, संवाददाता। राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर सब जूनियर कायकिंग एंड कैनोइंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने कई पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया

राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर सब जूनियर कायकिंग एंड कैनोइंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने कई पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन के बाद कोच और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। कोच कैप्टन आशीष श्रीवास्तव एवं सूबेदार अमुतोंबी सिंह ने बताया कि 24 से 28 अप्रैल तक भोपाल में राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर कायकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए योगिता वर्मा ने सब जूनियर कैनोइंग सिंगल दो सौ मीटर में स्वर्ण,जूनियर एक हजार मीटर सिंगल में कांस्य और पांच किलोमीटर में रजत पदक जीता है। सब जूनियर कायकिंग में मनमीत कुमार ने स्वर्ण पदक जीता है। वहीं कायकिंग चार पांच सौ मीटर सब जूनियर में असेम खाबा, तुषार, मनमीत कुमार और आर्य कुमार की टीम ने रजत पदक जीता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।