ऊर्जा निगम ने 19 घरों में पकड़ी बिजली चोरी
लक्सर,संवाददाता। ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने मंगलवार को खानपुर और तुगलपुर गांव में ताबड़तोड़ छापे मारे। छापे के दौरान उन्होंने खानपुर में संजीव पुत्र

ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने मंगलवार को खानपुर और तुगलपुर गांव में ताबड़तोड़ छापे मारे। छापे के दौरान उन्होंने खानपुर में संजीव पुत्र बीरवल, शिवकुमार पुत्र श्याम सिंह, रविंद्र पुत्र उदय सिंह, परवेश पुत्र बाबुराम, फकीर चन्द पुत्र भुल्लन, जॉनी पुत्र करताराम, आदित्य पुत्र खेमचन्द, बिल्लु पुत्र इलम सिंह, महीपाल पुत्र मोहकम, रविपाल पुत्र पप्पु और तुगलपुर में संजीत पुत्र सत्यपाल, श्याम लाल पुत्र छोटू, नरेन्द्र पुत्र धर्मपाल, कल्लू पुत्र विनोद गिरी, अनिरुद्ध पुत्र धर्मपाल, सुभाष पुत्र सेल्लु, सीमा पत्नी विरेन्द्र, बीर सिंह पुत्र राज्जा तथा संजय कुमार के घरों में बिजली की चोरी पकड़ ली। क्षेत्रीय जेई अमजद अली ने सभी 19 लोगों के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
संयुक्त टीम में देहरादून विजिलेंस से एई धनंज्जय कुमार, अनिल सिंह, विकास कुमार, रोबन सिंह मनोरिया, पुलिस निरीक्षक मारुत शाह, संजीव त्यागी, जेई सपना रावत, अनिता काला, लक्सर डिविजन के एसडीओ विवेक गुप्ता और लाइन स्टाफ शामिल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।