किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 69 का काटा चालान
भगवानपुर। पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 160 लोगों के सत्यापन किए गए। साथ ही 69 मकान स्वामियों के दस दस हजार रुपए के चा

पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 160 लोगों के सत्यापन किए गए। साथ ही 69 मकान स्वामियों के दस दस हजार रुपए के चालान भी किए गए। भगवानपुर थाना क्षेत्र में बाहर से आकर किराए के मकानों और दुकान आदि में रह रहे लोगों का सत्यापन किया गया। पुलिस टीम ने अलग-अलग क्षेत्र में अभियान चलाकर 160 लोगों का मौके पर ही सत्यापन किया। जबकि सत्यापन नहीं मिलने पर 69 मकान स्वामियों के दस दस हजार के चालान किए गए। इसके साथ ही 18 संदिग्ध लोगों का भी पुलिस एक्ट में चालान किया गया। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि सत्यापन अभियान के तहत 69 मकान स्वामियों और 18 संदिग्ध लोगों के चालान किए गए है। आगे भी सत्यापन अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।