Arvind Kejriwal Big Attack On Rekha Gupta Government Said Private schools are becoming hungry wolves On Ambedkar jayanti भूखे भेड़िए बन रहे प्राइवेट स्कूल, शर्म से डूब मरना चाहिए; अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर बड़ा हमला, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Big Attack On Rekha Gupta Government Said Private schools are becoming hungry wolves On Ambedkar jayanti

भूखे भेड़िए बन रहे प्राइवेट स्कूल, शर्म से डूब मरना चाहिए; अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर बड़ा हमला

  • अरविंद केजरीवाल ने कहा, बाबा साहेब अंबेडकर ने सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर दिया। अगर हम बच्चों को पढ़ाएंगे नहीं तो देख तरक्की नहीं कर पाएगा।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
भूखे भेड़िए बन रहे प्राइवेट स्कूल, शर्म से डूब मरना चाहिए; अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर बड़ा हमला

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर जयंती के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और भाजपा पर जोरदार निशाना साधा। उन्हेंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार आते ही कुछ प्राइवेट स्कूल भूखे भेड़िए बन गए हैं और माता-पिताओं का शोषण करवाने में भाजपा का हाथ है।

उन्होंने कहा, बाबा साहेब अंबेडकर ने सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर दिया। अगर हम बच्चों को पढ़ाएंगे नहीं तो देख तरक्की नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा, जब हमारी सरकार बनी तो और कुछ हो ना हो हमने शिक्षा व्यवस्था अच्छी कर दी। प्राइवेट स्कूलों को 10 साल तक फीस नहीं बढ़ाने दी। लेकिन भाजपा की सरकार बने अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं और लूट जैसी मच गई है। कुछ प्राइवेट स्कूल भूखे भेड़िए की तरह पेरेंट्स पर झपट्टे मार रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, किसी भी जिम्मेदार सरकार की जिम्मेदारी होती है कि शोषण से लोगों को बजाएं और यही लोग शोषण करवाने में शामिल हैं। उन्होंने कहा, कल गुजरात की एक स्टोरी आई थी जिसमें गुजरात में 157 सरकारी स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र पास नहीं हुआ। ये 30 साल से सरकार में है। इनकी पार्टी को शर्म से डूब मरना चाहिए अगर शिक्षा व्यवस्था का ये हाल है। उन्होंने कहा, बाबा साहब ने कहा था, शिक्षा पर जोर दो, ये लोग शिक्षा का कबाड़ा करने में लगे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 75 साल हो गए हमारे देश को। मैं सोचता था कि शिक्षा व्यवस्था क्यों नहीं ठीक हो रही। मुझे लगता था, इन्हें करना नहीं आ रहा, इनसे हो नहीं रहाष लेकिन जिस तरह से ये दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को खराब करने में लगे हुए हैं, मैं पूरी तरह राजी हूं कि दोनों पार्टियों (कांग्रेस-भाजपा) ने देश को अनपढ़ रखा।