Thief Escapes with 10 000 from Hardware Store in Lalganj CCTV Captures Incident दुकानदार को चकमा देकर 10 हजार ले भागा उचक्का, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsThief Escapes with 10 000 from Hardware Store in Lalganj CCTV Captures Incident

दुकानदार को चकमा देकर 10 हजार ले भागा उचक्का

Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के महादेवा चौराहे पर पुलिस चौकी से

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 14 April 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
दुकानदार को चकमा देकर 10 हजार ले भागा उचक्का

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के महादेवा चौराहे पर पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर हार्डवेयर की दुकान पर ग्राहक बनकर एक उचक्का 10 हजार रुपये लेकर भाग निकला। महिला दुकानदार ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह बाइक लेकर भागने में कायमाब रहा। उसके भागते समय का फुटेज एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना के बाद महिला दुकानदार ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि महादेवा चौराहे पर स्थित हार्डवेयर की दुकान पर साढ़े नौ बजे शकुंतला देवी पत्नी रमापति चौधरी बैठी हुई थी। तभी एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर आया। उसने शकुंतला देवी से कील, कांटी और रस्सी मांगी। शकुंतला देवी सामान निकालने लगी। शंकुतला देवी के अनुसार तभी इस व्यक्ति ने कहा कि मेरे पास दस हजार रुपये का चेंज है। क्या आपके पास पांच-पांच सौ रुपये का नोट मिल जाएगा। इस पर शकुंतला देवी ने हामी भर दी। इसके बाद शकुंतला देवी पैसा लेने के लिए दुकान के अंदर चली गई। दस हजार रुपया लाकर उस व्यक्ति को थमा दिया और फिर से सामान निकालने लगीं। इसी बीच रुपये लेकर वह व्यक्ति भागने लगा। सामान निकाल रही शंकुतला देवी ने उस व्यक्ति का पीछा किया, लेकिन वह बाइक पर बैठकर भागने में सफल रहा।

शकुंतला देवी ने कुछ दूरी तक पीछा किया और फिर दुकान पर लौट आईं। इसके बाद घटना की सूचना परिजनों के साथ ही सबसे पहले डायल 112 पर दी। थोड़ी देर में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि आरोपी के भागते समय का फुटेज एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी को ट्रेस करने में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।