pick up vehicle fell into deep gorge in Uttarkashi Uttarakhand 3 passengers died on the spot उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिक-अप गाड़ी के गहरी खाई में गिरी, 3 यात्रियों की मौके पर दर्दनाक मौत, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़pick up vehicle fell into deep gorge in Uttarkashi Uttarakhand 3 passengers died on the spot

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिक-अप गाड़ी के गहरी खाई में गिरी, 3 यात्रियों की मौके पर दर्दनाक मौत

  • सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट बड़कोट से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 14 April 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिक-अप गाड़ी के गहरी खाई में गिरी, 3 यात्रियों की मौके पर दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पिक-अप गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गहरी खाई से निकाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को को उत्तरकाशी जिले के थाना पुरोला के माध्यम से एसडीआरएफ SDRF टीम को सूचना दी गई कि डामटा के पास एक यूटिलिटी ( संख्या HP-17G-0319) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट बड़कोट से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि

पिक-अप गाड़ी विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला- मोरी की तरफ जा रहा था, जो डामटा क्षेत्र में चामी के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु ही गई थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीनों व्यक्तियों के शवो को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतकों का नाम

1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।

2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल, निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।।

3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ, निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार। हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।