Fire Service Day Celebrated with Rally and Tribute in Rudrapur अग्निशमन सेवा दिवस पर शहर में निकाली रैली, शहीदों को दी श्रद्धांजलि, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFire Service Day Celebrated with Rally and Tribute in Rudrapur

अग्निशमन सेवा दिवस पर शहर में निकाली रैली, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रुद्रपुर में सोमवार को अग्निशमन सेवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनजागरूकता रैली निकाली गई और शहीद अग्निशामक कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। अग्निशमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि 14 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 14 April 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
अग्निशमन सेवा दिवस पर शहर में निकाली रैली, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रुद्रपुर, संवाददाता। फायर स्टेशन रुद्रपुर में सोमवार को अग्निशमन सेवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनजागरूकता रैली निकाली गई तथा अग्निशमन कार्यों के दौरान शहीद हुए कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखण्ड के निर्देश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर के आदेश पर आयोजित समारोह की शुरुआत मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीवा कुमार एवं अग्निशमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शहीद अग्निशमन कर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान विगत वर्ष अग्निशमन कार्य के दौरान शहीद हुए कर्मी का नाम भी पढ़कर सुनाया गया। इसके बाद अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में अग्निसुरक्षा एवं जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली फायर स्टेशन से प्रारंभ होकर डीडी चौक, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, इन्द्रा चौक, डाइट होते हुए पुनः फायर स्टेशन पर समाप्त हुई। रैली में चार अग्निशमन वाहन भी शामिल रहे। रैली के दौरान अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं पम्फलेट वितरित किए गए।

14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा अग्निशमन सेवा सप्ताह

अग्निशमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें मुख्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न अग्निसुरक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।