salman khan death threat unknown WhatsApp message Sikandar movie entertainment news Salman Khan: सलमान खान को घर में घुसकर मारने की धमकी, कार उड़ाने की भी लिखी बात, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़salman khan death threat unknown WhatsApp message Sikandar movie entertainment news

Salman Khan: सलमान खान को घर में घुसकर मारने की धमकी, कार उड़ाने की भी लिखी बात

  • Salman Khan: एक्टर सलमान खान को फिर धमकी मिली है। खबर है कि अज्ञात शख्स ने खान की कार को उड़ाने की धमकी दी है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी की पता नहीं चल सका है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
Salman Khan: सलमान खान को घर में घुसकर मारने की धमकी, कार उड़ाने की भी लिखी बात

Salman Khan: एक्टर सलमान खान को फिर धमकी मिली है। खबर है कि अज्ञात शख्स ने खान की कार को उड़ाने की धमकी दी है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी की पता नहीं चल सका है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कथित तौर पर खान को कई बार धमकी दी जा चुकी है। बीते साल एक्टर के आवास पर गोलीबारी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई परिवहन विभाग के WhatsApp नंबर पर मैसेज आया था। संदेश में एक्टर खान को घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही उनकी कार को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने धमकी भरे संदेश की जांच शुरू कर दी है।

काला हिरण केस के कारण निशाने पर?

बिश्नोई गैंग की तरफ से कथित तौर पर काला हिरण मारे जाने को लेकर सलमान को कई बार धमकी मिल चुकी है। मामला 1998 का है।

साल 2024 में भी एक्टर को धमकी मिली थी, जिसमें मंदिर जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने या 5 करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी। बीते साल 30 अक्तूबर को खान से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी।