aap Saurabh Bharadwaj targets bjp on bhim rao Ambedkar photo row in delhi cm office न दिल में जगह,न दीवारों पर;फिर उठा अंबेडकर जयंती पर तस्वीर वाला मुद्दा, AAP का निशाना, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aap Saurabh Bharadwaj targets bjp on bhim rao Ambedkar photo row in delhi cm office

न दिल में जगह,न दीवारों पर;फिर उठा अंबेडकर जयंती पर तस्वीर वाला मुद्दा, AAP का निशाना

  • आज अंबेडकर जयंती के मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने फिर तस्वीर वाला मुद्दा उठाया। कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर बीजेपी वालों के न दिल में जगह है और न ही दीवारों पर। यह दुख और शर्म की बात है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 14 April 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
न दिल में जगह,न दीवारों पर;फिर उठा अंबेडकर जयंती पर तस्वीर वाला मुद्दा, AAP का निशाना

दिल्ली में रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री पद के रूप में कमान संभालते ही बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर वाले मुद्दे ने खूब जोर पकड़ा था। आम आदमी पार्टी का आरोप था कि बीजेपी सरकार बनते ही सीएम के पीछे लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हटा दी गई। मामला दिल्ली विधानसभा तक पहुंचा था। बाद में बीजेपी ने खुद वीडियो बनाकर बताया था कि कोई तस्वीर नहीं हटी है, बस जगह बदल गई है। आज अंबेडकर जयंती के मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने फिर तस्वीर वाला मुद्दा उठाया। कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर बीजेपी वालों के न दिल में जगह है और न ही दीवारों पर। यह दुख और शर्म की बात है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने तय किया था कि आप दफ्तर में, सीएम आवास में, मंत्रियों के आवास में और हर सरकारी कार्यलाय में भीमराव अंबेडकर की फोटो होगी। केजरीवाल की हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपन देखा होगा कि उनके पीछथे बाबा साहब की तस्वीर होती थी। सब जगह संदेश जाता था कि यह सरकार बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलने वाली है। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही उन तस्वीरों को हटा दिया गया।

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि हम यह उम्मीद करते थे कि बीजेपी बाकी राज्यों में अंबेडकर साहब की फोटो नहीं लगाएगी, लेकिन उन्होंने तो दिल्ली में सभी जगहों से उनकी तस्वीर हटा दी। अब आप देख सकते हैं कि जब रेखा गुप्ता सीएम हाउस से प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हैं तो उनके पीछे बाबा साहेब की तस्वीर नहीं होती। कुर्सी वही है, दीवार और उसके रंग वही हैं,बाबा साहेब की तस्वीर गायब हो गई है। न तो बीजेपी वालों के दिल में अंबेडकर के लिए जगह है और न ही दीवारों पर।