अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह पर निकाली रैली
रुड़की,संवाददाता। रुड़की के फायर स्टेशन में अग्निश्मन सेवा सुरक्षा सप्ताह जनजागरण अभियान के तहत सोमवार को रैली का आयोजन किया गया। एसपी देहात शेखर चंद्
रुड़की के फायर स्टेशन में अग्निश्मन सेवा सुरक्षा सप्ताह जनजागरण अभियान के तहत सोमवार को रैली का आयोजन किया गया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने हरी झंडी दिखाकर इसको रवाना किया। दमकल विभाग ने रैली के दौरान लोगों को जागरुक किया। फायर स्टेशन में 14 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय स्तर पर अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह जनजागरण अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अन्तर्गत अग्निशमन आपात सेवा के विभिन्न अग्निकांड़ में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन धारण व मुंबई बंदरगाह में विस्फोट में शहीद हुए 66 कर्मियों व बिहार फायर सर्विस के कर्मी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।