खुलासा: 23 जालसाजों ने देशभर में 32 करोड़ की ठगी
गुरुग्राम पुलिस ने जनवरी से अप्रैल के बीच 23 जालसाजों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने देशभर में 32 करोड़ 08 लाख रुपये की ठगी की। कुल 8,565 शिकायतें दर्ज की गई हैं। आरोपियों में विभिन्न प्रकार के धोखाधड़ी...

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। ठगी के मामले की जांच करते हुए गुरुग्राम पुलिस के द्वारा जनवरी से अप्रैल माह तक गिरफ्तार किए गए 23 जालसाजों ने देशभर में 32 करोड़ आठ लाख रुपये की ठगी की। जालसाजों के खिलाफ आठ हजार 565 शिकायत देशभर के विभिन्न थानों में दी गई है। पुलिस ने जनवरी से अप्रैल माह में अभिषेक, ऋतिक, विपुल हालदार,आरोपी अनरूल इस्लाम,सिराज मियां,गोविंद झा,दिग्विजय कुमार,सूरज कुमार,अर्जुन प्रसाद, सूरज श्रीवास्तव उर्फ संजय, सोनू कुमार, गुरदीप सिंह, हरपाल ,सचिन कुमार,विष्णु पंवार, लड्डूराम ,नीलम कुमारी,मनोज कुमार, कुशाल मीणा, धारा सिंह मीणा, नवीन कुमार,एंथनी औरा शंकर कुमार को गिरफ्तार किया था।
जालसाजों से साइबर पुलिस ने एक लैपटॉप,15 मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड को जांच के लिए इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (आई4यी) से डाटा के अवलोकन कराने के लिए भेजा गया था। आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 32 करोड 08 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे आठ हजार 565 शिकायतें और 274 अभियोग दर्ज है। इन अभियोगों में से 16 अभियोग हरियाणा में दर्ज है। थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में चार अभियोग, थाना साइबर अपराध पश्चिम में तीन अभियोग, थाना साइबर दक्षिण में एक अभियोग तथा थाना साईबर अपराध मानेसर गुरुग्राम में 01 अभियोग अंकित है।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि आरोपी निवेश करने, फेडेक्स फ्रॉड, बिजली बिल पेमेंट फ्रॉड, एक्सटॉर्शन, लोन ऐप, इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर के नाम पर लोगों से धोखाधाड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।