प्रेम प्रसंग में फरार युवती बरामद
राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को फतेहपुर पंचायत के नएकापरी गांव से प्रेम-प्रसंग मामले में फरार युवती को बरामद किया है।राघोपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को फतेहपुर पंचायत के...

राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को फतेहपुर पंचायत के नएकापरी गांव से प्रेम-प्रसंग मामले में फरार युवती को बरामद किया है। लेकिन आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज करने के लिए मजिस्ट्रेट के पास हाजीपुर भेजा गया। राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि लड़की के भाई ने युवती को प्रेम-प्रसंग मामले में अपहरण कर भगाकर ले जाने वालों के खिलाफ राघोपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिसमें फतेहपुर पंचायत नएकापरी गांव निवासी रौशन कुमार, अंकित कुमार, पवन कुमार, फेंकने देवी, संजू देवी को नामजद आरोपी बनाया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।