दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल
चेहराकलां। संवाद सूत्र कटहरा थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 14 लीटर विदेशी के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया है।...

चेहराकलां। संवाद सूत्र कटहरा थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 14 लीटर विदेशी के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया है। मामले में सअनि राम बाबू सिंह के बयान पर दो धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। कटहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छौड़ाही गांव के कमलेश राय के पुत्र प्रियांशु कुमार के घर के पास स्थित बांसवारी एवं रसलपुर दाउद गांव निवासी दीप नारायण सिंह के पुत्र राम भरोश कुमार के घर के पास स्थित केलवानी में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 14 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।