हाईवे पर गलत तरीके से खड़े ट्रक से टकराया ट्रक, चालक की मौत
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक अवैध तरीके से खड़े ट्रक से टकराने से 40 वर्षीय ट्रक चालक अर्जुन की मौत हो गई। अर्जुन आगरा के भागुपुर का निवासी था और पिछले दस साल से हमीरपुर में रह रहा था। पुलिस...

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिना पार्किंग सेंसर के अवैध तरीके से खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मानेसर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चालक की पहचान हमीरपुर निवासी 40 वर्षीय अर्जुन के रूप में की है। अर्जुन के भाई मुकेश ने थाने में दी शिकायत में बताया कि मूल रूप से उनका परिवार आगरा के भागुपुर का रहने वाला है। अर्जुन करीब दस साल पहले परिवार के साथ हमीरपुर जाकर बस गए थे। वह वहां ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक थे। बताया जाता है कि अर्जुन ट्रांसपोर्ट कंपनी का कैंटर लेकर जयपुर गए थे। यहां से माल लोडकर सोमवार को वापस ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। रास्ते में सोमवार रात आठ बजे मानेसर थाना क्षेत्र में पालिटेक्निक कालेज के पास हाईवे पर ही खड़े ट्रक में उनका कैंटर टकरा गया। चालक ने ट्रक को बिना पार्किंग लाइट जलाए खड़ा किया था। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल चालक को नागिक अस्पताल लेकर गए। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को जब्त कर लिया और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।