खेत की मेड काटने पर एक पक्ष ने ताना तमंचा
लक्सर। गिद्धावाली के विपिन कुमार पुत्र आभेराम ने खानपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि 4 मई में वह अपने बेटे अंकुश व मोहित को लेकर खेत में खड़ी गन्ने की

गिद्धावाली के विपिन कुमार पुत्र आभेराम ने खानपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि 4 मई में वह अपने बेटे अंकुश और मोहित को लेकर खेत में खड़ी गन्ने की फसल की निराई गुड़ाई करने गया था। वहां पड़ोसी किसान संत कुमार और उसके पुत्र कार्तिक व तुषार पहले से कम कर रहे थे। उन्होंने विपिन के खेत की मेड काट दी थी। उसने इस पर ऐतराज किया तो वे पास में रखा धारदार हथियार उठाकर विपिन तथा उसके बेटों की तरफ दौड़े। आसपास काम कर रहे लोगों ने उन्हें रोककर हथियार उनसे छीन लिया। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने अपने ट्रैक्टर के बक्से से तमंचा निकालकर विपिन व उसके बेटों पर फायर करने की कोशिश भी की।
दूसरे लोगों ने शोर मचाया तो वे भाग निकले। तहरीर पर खानपुर पुलिस तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।