पुरानी रंजिश में महिला से मारपीट
लक्सर। क्षेत्र के महेसरी गांव निवासी सुशील कुमार पुत्र फूल सिंह की पड़ोसी परिवार के साथ रंजिश है। सुशील कुमार के मुताबिक इसी एक अप्रैल को आरोपी पक्ष ल

क्षेत्र के महेसरी गांव निवासी सुशील कुमार पुत्र फूल सिंह की पड़ोसी परिवार के साथ रंजिश है। सुशील कुमार के मुताबिक इसी एक अप्रैल को आरोपी पक्ष लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुसा और उसकी पत्नी व बच्चों के साथ खूब मारपीट की। इससे पत्नी को गंभीर चोट लगी, जिस कारण उन्हें लक्सर से हरिद्वार और फिर ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराना पड़ा। सुशील कुमार ने बताया कि इससे उनकी पत्नी की बाई आंख पूरी तरह खराब हो गई है। इलाज के बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर आरोपी मैनपाल पुत्र जगपाल, उसके भाई महिपाल और बेटे विशाल, विशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।