सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
लंढौरा। लंढौरा में रविवार देर शाम एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 28 April 2025 03:49 PM

लंढौरा में रविवार देर शाम एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। थिथौला निवासी 30 वर्षीय इरफान पुत्र शामीम रविवार शाम को बाइक से अपने घर लौट रहा था। रुड़की लक्सर मार्ग पर गन्ना चरखी के सामने तेज गति से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक कार मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस सेवा 108 की मदद से घायल युवक को रुड़की सरकारी अस्पताल भिजवाया। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि तहरीर मिलने कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।