चार को गढ़वाल राइफल रेजिमेंटल सेंटर का स्थापना दिवस
रुड़की, संवाददाता। इसी चार मई को गढ़वाल राइफल रेजिमेंटल सेंटर का 138वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में वीरांगनाओं और शौर्य पदक प्राप्त करने व

गढ़वाल राइफल रेजिमेंटल सेंटर का 138वां स्थापना दिवस 4 मई को मनाया जाएगा। कार्यक्रम में वीरांगनाओं और शौर्य पदक प्राप्त करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। गढ़वाल राइफल पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष ऑर्नरी कैप्टन जीवानंद बुडाकोटी ने बताया कि कार्यक्रम बीईजी सेंटर रुड़की में 4 मई को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में वीर नारियों तथा वीरता एवं शौर्य पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही नव सेवानिवृत्त गौरव सैनानियों का स्वागत किया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। कार्यकम में विभिन्न सम्मानित लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।