38 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
किसी की जान बचाना सबसे बड़ी खुशी है। रक्तदान कर जरूरतमंदों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। शुक्रवार को डोईवाला में आयोजित रक्तदान शिविर में 38 लोगों ने रक्तदान किया। सभासद रियासत अली ने कहा कि रक्तदान...

किसी की जान बचाने से ज्यादा खुशी और कुछ नहीं हो सकती। रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सकता है। इसके लिए एक मदद ब्लड ग्रुप समिति जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इस कड़ी में समिति की ओर से शुक्रवार को डोईवाला में आयोजित रक्तदान शिविर में 38 लोगों ने रक्तदान किया। कुआं ग्राउंड तेलीवाला में आयोजित शिविर का शुभारंभ सभासद रियासत अली मोंटी ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान से हम किसी का भी जीवन बचा सकते हैं। इसलिए मरीजों की जान बचाने के लिए स्वयं रक्तदान करें और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकवादी हमला करवा कर निंदनीय कार्य किया है, जिसका बदला भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया। समिति के अध्यक्ष साकिर हुसैन ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए रक्त की कमी को पूरा करने के लिए इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाने जरूरी हैं। इसी मकसद से समिति की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस दौरान शिविर में 38 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर अनीस अहमद, डॉ. सादिक, नदीम अहमद, समीर अहमद, अब्दुल कादिर, वसीम खान, आसिफ, वसीम अहमद, मोहम्मद आशिक, साहबान, मुबीन अहमद, जावेद, फुरकान, राहिल, मोहम्मद असलम, मुस्तकीम, सलमान, मुंफैत अली, शौकीन आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।