Evaluation Process of Matriculation Answer Sheets Begins in Medininagar Hope for Quick Results पलामू में संचालित है 52 प्लस-2 हाई स्कूल, 21 में पद सृजित नहीं, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsEvaluation Process of Matriculation Answer Sheets Begins in Medininagar Hope for Quick Results

पलामू में संचालित है 52 प्लस-2 हाई स्कूल, 21 में पद सृजित नहीं

मेदिनीनगर में मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी होने की संभावना बढ़ी है। पलामू जिले में 52 प्लस-2 हाई स्कूल हैं, जिनमें से 21 स्कूलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 16 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
पलामू में संचालित है 52 प्लस-2 हाई स्कूल, 21 में पद सृजित नहीं

मेदिनीनगर, राजेश सिन्हा। मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी होने की उम्मीद बढ़ गई है। इंटरमीडियट में नामांकन के लिए पलामू जिले में काफी मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पलामू जिले में फिलवक्त 52 प्लस-2 हाई स्कूल संचालित है। इसमें 21 स्कूलों में पद सृजन नहीं हो सका है। पद सृजन के लिए विभाग को लिखा गया है। इसके अलावा 12 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और दो अंगीभूत कॉलेज में इंटर की पढ़ाई करायी जाती है। 20 निजी इंटर कॉलेज भी जिले में संचालित हैं। 31 प्लस-2 हाई स्कूलों में 11-11 शिक्षकों का पद सृजित हैं। प्लस-2 हाई स्कूलों में साइंस और आटर्स में एक-एक हजार सीट है, जबकि कॉमर्स संकाय में 500 निधारित है। अर्थात प्रत्येक पल्स-2 हाईस्कूल में 2500 विद्यार्थियों का नामांकन संभव है। प्राईवेट इंटर कॉलेजों के तीनों संकाय में 164-164 तीनों संकाय में विद्यार्थियों के लिए सीट निर्धारित है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि 31 प्लस-2 हाई स्कूलों में प्रयोगशाला और पुस्तकालय व्यवस्थित है, जबकि 21 स्कूलों में जहां पर पद सृजन नहीं हो सका है, वैसे स्कूलों में पद सृजन के लिए विभाग को लिखा गया है। संभावना है कि जल्द ही इन स्कूलों में भी पद सृजन हो जाएगा। अभी हाई स्कूल के शिक्षक ही प्लस-2 के बच्चों की कक्षाओं का संचालन करते हैं और कुछ शिक्षकों की प्लस-2 हाई स्कूलों में प्रतिनियुक्ति की गई है। अंगीभूत कॉलेजों में साइंस, आर्टस कॉमर्स में 512-512 सीट निर्धारित है। शुरू होने वाले सत्र में अंगीभूत कॉलेज में इंटर का नामांकन होगा या नहीं अभी संशय है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में इंटर में 75-75 सीट निर्धारित है। जिले में संचालित आठ झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय संचालित है, जहां पर इंटर में दाखिला बच्चियों लिया जाता है। विश्रामपुर सीटी में एक, मेदिनीनगर में चार, हरिहरगंज में एक, हुसैनाबाद में एक और छतरपुर में एक प्लस-2 हाई स्कूल संचालित है। ब्राह्मण प्लस-2 हाई स्कूल के प्राचार्य सतीश दुबे ने बताया कि उनके यहां साइंस, आर्टस और कॉमर्स तीनों संकायों में पढ़ाई की व्यवस्था है, परंतु शिक्षकों का पद सृजन नहीं हुआ है। कुछ शिक्षक प्लस-2 में प्रतिनियुक्ति पर आएं हैं, जबकि कुछ हाई स्कूल के शिक्षक ही प्लस-2 के विद्यार्थियों का अध्यापन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।